logo

ट्रेंडिंग:

वे 5 प्लेयर... जिनकी बदौलत नामीबिया ने साउथ अफ्रीका को धूल चटा दी

नामीबिया ने टी20 इंटरनेशनल मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड क्रिकेट को हैरान कर दिया है। पढ़िए उसकी जीत के हीरो कौन रहे।

Gerhard Erasmus Namibia Cricket Team Captain

नामीबिया के कप्तान गेरार्ड इरास्मस। (File Photo Credit: ICC/X)

नामीबिया ने शनिवार (11 अक्टूबर) को बड़ा उलटफेर किया। उसने साउथ अफ्रीका को टी20 इंटरनेशनल मैच में शिकस्त दे दी। दोनों टीमों के बीच यह पहला ही इंटरनेशनल मुकाबला था, जिसमें नामीबिया ने बाजी मार वर्ल्ड क्रिकेट को हैरान कर दिया है। विंडहोक के नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड (NCG) पर खेले गए इस मुकाबले में प्रोटियाज टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए थे, जिसे नामीबिया ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

 

NCG पर पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेला गया। यह नामीबिया का पहला क्रिकेट स्टेडियम है, जो सारी सुविधाओं से लैस है। यह स्टेडियम में इस साल अगस्त में ही बनकर तैयार हुआ था। इसके उद्घाटन के लिए नामीबिया ने अपने पड़ोसी देश साउथ अफ्रीका को आमंत्रित किया। दोनों टीमों के बीच एक ही टी20 मैच होना था। इस मैच के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी फुल स्ट्रेंथ टीम नहीं भेजी। फिर भी उसकी टीम में क्विंटन डिकॉक और रीजा हेंड्रिक्स, डोनोवन फरेरा, गेराल्ड कोएट्जी और नांद्रे बर्गर जैसे खिलाड़ी शामिल थे। दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज डिकॉक इस मैच के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे थे। इन सबकी मौजूदगी के बावजूद नामीबिया ने साउथ अफ्रीका को मात दे दी। पढ़िए नामीबिया की जीत में किन खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। 

रूबेन ट्रम्पलमैन

लेफ्ट आर्म पेसर रूबेन ट्रम्पलमैन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटके, जिससे नामीबिया ने साउथ अफ्रीका को छोटे स्कोर पर रोका। ट्रम्पलमैन ने रीजा हेंड्रिक्स, रुबिन हरमन और जेसन स्मिथ का विकेट लेने के बाद 8 गेंद में नाबाद 11 रन भी बनाए। उन्होंने जेन ग्रीन के साथ सातवें विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी कर नामीबिया को लक्ष्य के पार पहुंचाया। ट्रम्पलमैन अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

 

यह भी पढ़ें: गिल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, डॉन ब्रैडमैन से भी निकले आगे

जेन ग्रीन

विकेटकीपर बल्लेबाज जेन ग्रीन ने 23 गेंद में नाबाद 30 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। ग्रीन उस समय क्रीज पर आए, जब रन चेज में नामीबिया की आधी टीम 84 रन पर सिमट गई थी। यहां से उन्होंने मोर्चा संभाला और नामीबिया को जीत दिलाकर ही लौटे। नामीबिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी। ग्रीन ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर मैच का रुख मोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने दूसरी गेंद पर सिंगल लिया।

 

ट्रम्पलमैन ने तीसरी गेंद पर दो रन निकाले और अगली गेंद पर सिंगल लेकर स्कोर बराबर कर दिया। अब नामीबिया की टीम ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए 2 गेंद में 1 रन चाहिए थे। ग्रीन ने पांचवीं गेंद डॉट खेलने के बाद आखिरी गेंद पर चौका जड़कर नामीबिया के क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया।

 

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज का करारा शॉट, कैच लपकने में चोटिल हुए सुदर्शन

 

NCG ग्राउंड में राष्ट्रगान के लिए खड़े नामीबिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी। (Photo Credit: ICC/X)

मैक्स हेन्गो

टी20 इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मैक्स हेन्गो ने ट्रम्पलमैन का भरपूर साथ दिया। उन्होंने 3 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए। हैन्गो ने ओपनर लुआन ड्रे प्रीटोरियस और साउथ अफ्रीकी कप्तान डेनोवन फरेरा के बड़े विकेट झटके।

जे जे स्मिट

अनुभवी ऑलराउंडर जे जे स्मिट ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 23 रन खर्चे और साउथ अफ्रीकी की पारी की आखिरी गेंद पर कोएट्जी का विकेट झटका। इसके बाद उन्होंने 13 रन का बहुमूल्य योगदान दिया।

गेरार्ड इरास्मस

135 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी नामीबिया की टीम ने 28 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे। चौथे नंबर पर उतरे कप्तान गेरार्ड इरास्मस ने 21 गेंद में 21 रन बनाकर रन गति को बढ़ाया और टीम को जीत की राह दिखाई। मुकाबले में उनकी कप्तानी भी दमदार रही।

Related Topic:#Cricket News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap