logo

ट्रेंडिंग:

शुभमन गिल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, डॉन ब्रैडमैन से भी निकले आगे

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में शतकीय पारी खेली। इस शतक के साथ ही उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है।

Shubman Gill Century

दिल्ली में शतक लगाने के बाद दर्शकों का अभिवादन स्वीकर करते शुभमन गिल। (Photo Credit: PTI)

शुभमन गिल टेस्ट कप्तानी मिलने के बाद धाकड़ प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 4 शतक लगाए थे, जिसमें एक दोहरा शतक शामिल था। भारतीय कप्तान शुभमन ने इस फॉर्म को बरकरार रखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में नाबाद 129 रन की पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उन्होंने मुकाबले के दूसरे दिन (11 अक्टूबर) 20 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और लंच के बाद 177 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी की।

 

2025 में शुभमन का यह पांचवां टेस्ट शतक रहा। इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। शुभमन कप्तानी की शुरूआती साल में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं

 

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज का करारा शॉट, कैच लपकने में चोटिल हुए सुदर्शन

 

डॉन ब्रैडमैन से आगे निकले शुभमन

शुभमन गिल ने बतौर कप्तान एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम थाकोहली ने 2017 और 2018 में 5-5 शतक जमाए थे। अब शुभमन उनके बराबर खड़े हो गए हैं।

एक कैलेंडर ईयर में 5 टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान

  • विराट कोहली - 2017
  • विराट कोहली - 2018
  • शुभमन गिल - 2025

26 साल के शुभमन ने बतौर टेस्ट कप्तान 5 शतक लगाने के लिए 12 पारियां लींइस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ाब्रैडमैन ने कप्तान के तौर पर पहले 5 टेस्ट शतक 13 पारियों में लगाए थेमैचों के लिहाज से देखें तो इस मुकाम तक पहुंचने में शुभमन और ब्रैडमैन को एक समान 7-7 टेस्ट लगे

 

यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल या शुभमन गिल, रन आउट में आखिर किसकी गलती थी?

शुभमन ने दिग्गजों के क्लब में ली एंट्री

बतौर कप्तान सबसे तेज 5 टेस्ट शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड एलिस्टर कुक के नाम हैइंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज कुक ने महज 9 पारियों में ही इस उपलब्धि को हासिल कर ली थीइस मामले में दूसरे नंबर पर महान भारतीय सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए 10 पारियों खेली थींकुक-गावस्कर के बाद इस लिस्ट में शुभमन का नामगया हैवहीं ब्रैडमैन चौथे पायदान पर खिसक गए हैं

सबसे कम पारियों में 5 टेस्ट शतक लगाने वाले कप्तान

  • एलिस्टर कुक (इंग्लैंड) - 9 पारी
  • सुनील गावस्कर (भारत) - 10 पारी
  • शुभमन गिल (भारत) - 12 पारी
  • डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) - 13 पारी

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap