• DELHI 11 Oct 2025, (अपडेटेड 11 Oct 2025, 11:48 AM IST)
वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रन आउट होकर दोहरा शतक से चूक गए। वह शुभमन गिल के साथ गलतफहमी का शिकार बने।
रन आउट होने के बाद पवेलियन लौटते यशस्वी जायसवाल। (Photo Credit: PTI)
यशस्वी जायसवाल दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन (11 अक्टूबर) रन आउट हो गए। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडनसील्स की फुलर गेंद को ड्राइव किया था, जो सीधे मिड-ऑफ पर खड़े तेजनारायणचंद्रपॉल के पास गई। यशस्वी शॉट खेलते ही भाग पड़े थे लेकिन दूसरे छोर पर खड़े कप्तान शुभमन गिल से उन्हें साथ नहीं मिला। 175 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे यशस्वी जब तक वापस अपनी क्रीज में लौटते, तब तक काफी देर हो चुकीथी। इसतरहवहअपनेटेस्टकरियरकी तीसरी डबलसेंचुरी से चूक गए।
निराशाजनक अंदाज में रन आउट होने के बाद यशस्वीनाखुशदिखे। अंपायरकाफैसलाआनेसेपहलेहीवहअपनेमाथेपरमुक्कामारतेदिखे। यशस्वीजानतेथेकिउनकेहाथ से एक आसान दोहरा शतक का मौका निकल गया है। उन्होंने कप्तान शुभमन पर भी नाराजगी जाहिर की। यशस्वी का उनकामाननाथाकिअगरशुभमनभीभागेहोतेतोरनपूराहोसकता था। सोशल मीडिया यूजर्स भी इस रन आउट में शुभमन की ही गलती ठहरा रहे हैं।
यशस्वी जायसवाल के रन आउट होने के बाद खुश वेस्टइंडीज के विकेटकीपर टेविन इमलाइच। (Photo Credit: PTI)
शुभमन गिल पर भड़के फैंस
दिल्ली टेस्ट के पहले दिन यशस्वी 173 रन पर नाबाद लौटे थे। फैंस को उम्मीद थी कि वह शनिवार की सुबह आसानी से अपना दोहरा शतक पूरा करेंगे। मगर अरुण जेटली स्टेडियम में जो हुआ, उस पर किसी को यकीन नहीं हुआ। यशस्वी के रन आउट होते ही सोशल मीडिया यूजर्स शुभमन गिल पर भड़क गए। एक X यूजर ने लिखा कि शुभमन भरोसे के लायक नहीं हैं। उन्होंने पहले कुछ कदम लिए फिर यशस्वी को वापस भेज दिया।
यशस्वी ने ताकतवर ड्राइव शॉट लगाया था, जो तेजी से मिड-ऑफ के पास गई। रिप्ले में दिखा कि शुभमन ने उन्हें मना किया लेकिन यशस्वी आधी पिच पार कर चुके थे। इस बीच मिड-ऑफ फील्डर चंद्रपॉल ने अपनी दाईं ओर एक कदम बढ़ाया और गेंद को फील्ड कर विकेटकीपर के पास थ्रो कर दिया। ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के लिए कॉमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ऑन एयर कहा कि वहां कोई रन नहीं था। दोनों एंड पर रन आउट का मौका था। यानी गलती यशस्वी की थी। इससे पहले आकाश चोपड़ा ने याद दिलाया कि यशस्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में भी इसी तरह से आउट हुए थे। उस समय दूसरे छोर पर विराट कोहली थे।
एक X यूजर ने लिखा कि हर बार नॉन स्ट्राइकर को दोष देना सही नहीं है। यशस्वी जिस तरीके से रन आउट हो रहे हैं, उनसे बात करने की जरूरत है।
Someone need to talk to Yashasvi Jaiswal over this ridiculous way of getting runout so often. From BGT to WI, from Virat to Gill, Jaiswal is the only constant.
You can't blame non striker unnecessary. Virat was blame back then & I took stand in favour of Virat so will do the… pic.twitter.com/3Tqzh0BtDd