विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का मेगा ऑक्शन गुरुवार को आयोजित किया गया। मेगा ऑक्शन पूल में भारतीय से लेकर विदेशी महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की बोली लगी, जिन्हें पांच फ्रेंचाइजी ने खरीदा। आज हुए इस मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की किस्मत खुली, तो कईयों की किस्मत का ताला बंद हो गया। मेगा ऑक्शन में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सभी खिलाड़ियों की भी बोली लगाई गई। कई स्टार खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसा बरसाया।
इसी साल भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ICC वर्ल्ड कप जीता है। विश्व विजेता टीम में शामिल रहीं दीप्ति शर्मा पर महिला प्रीमियर लीग की सबसे बड़ी नीलामी हुई। दीप्ति शर्मा को यूपी वारियर्स ने ‘राइट टू मैच’ कार्ड का इस्तेमाल करके 3 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा। दीप्ति को 2023 में भी यूपी वॉरियर्स ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा था। वहीं, स्टार खिलाड़ी स्मिृति मंधाना को RCB ने 3 करोड़ 40 लाख रुपये में रीटेन किया।
यह भी पढ़ें: WPL Auction 2026 LIVE: दीप्ति के लिए सबसे बड़ी बोली, उमा छेत्री खाली हाथ
रीटेन होने वाली खिलाड़ी
इसी तरह से जेमिमा रोड्रिगेज को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.2 करोड़ रुपये में रीटेन किया। फाइनल मैच में ताबड़तोड़ पारी खेलकर हिरो बनीं शेफाली वर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने रीनेट किया, जबकि रिचा घोष को RCB, हरमनप्रीत कौर और अमनजोत कौर को मुंबई इंडियंन्स ने रीटेन किया।
वर्ल्ड कप में शामिल दो खिलाड़ी अनसोल्ड
आईसीसी वर्ल्ड कप जीतने वाली महिला क्रिकेट टीम ने में शामिल विकेटकीपर-बल्लेबाज उमा छेत्री और बैटर प्रतिका रावल आज के आक्शन में अनसोल्ड रहीं। दोनों खिलाड़ीयों को किसी टीम ने नहीं खरीदा।
यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका से हारने पर पंत ने देश से मांगी माफी, लिखी भावुक पोस्ट
इन खिलाड़ीयों पर बरसा पैसा
मिडिल ऑर्डर बैटर हरलीन देओल को यूपी वॉरियर्स ने 50 लाख-रुपये देखर अपनी टीम में शामिल किया। विकेटकीपर और बल्लेबाज यस्तिका भाटिया को गुजरात जायंट्स ने 50 लाख में खरीदा। वहीं, ऑलराउंडर स्नेह राणा को दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख, बॉलर क्रांति गौड़ को यूपी वॉरियर्स ने 50 लाख, बॉलर अरुंधति रेड्डी को RCB ने 75 लाख, तेज गेंजबाज रेणुका सिंह को गुजरात जायंट्स ने 60 लाख, बॉलर श्री चरणी को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.3 करोड़ और बॉलर राधा यादव को RCB ने 65 लाख रुपये में खरीदा।
