logo

ट्रेंडिंग:

दक्षिण अफ्रीका से हारने पर पंत ने देश से मांगी माफी, लिखी भावुक पोस्ट

दक्षिण अफ्रीका के हाथों टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद ऋषभ पंत ने एक्स पर माना कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि पिछले दो हफ्ते में हमने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला।

Rishabh pant

ऋषभ पंत। Photo Credit (@RishabhPant17)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के लिए माफी मांगी है। उन्होंने देश के क्रिकेट फैन्स ने वादा करते हुए कहा कि भारतीय टीम मजबूत वापसी के लिए फिर से एकजुट होगी। इसके बाद उन्होंने कहा कि पूरी टीम अपने अच्छे प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करेगी और खुद को फिर से तैयार करेगी।

 

दरअसल, साउथ अफ्रीका ने बीते मंगलवार को भारत को दूसरे टेस्ट के में बुरी तरह से हरा दिया। इस तरह से विपक्षी टीम ने भारतीय टीम को 140 रन पर ऑलआउट करते हुए 408 रन की ऐतिहासिक जीत हासिल की। यह टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी हार है। इस मैच में ऋषभ पंत ने भारतीय टीम की अगुवाई की। कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल पाए थे।

 

यह भी पढ़ें: WPL Auction 2026 LIVE: वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ियों को कितने पैसे मिले?

भारत को लगा तगड़ा झटका

भारत यह मैच रिकॉर्ड 408 रन से हार गया था जिससे उसकी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावना को भी करारा झटका लगा है। ऋषभ पंत को इस सीरीज के दौरान शॉट चयन में लापरवाही बरतने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था।

हमने अच्छा क्रिकेट नहीं खेली- पंत

ऋषभ पंत ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में कहा, 'इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि पिछले दो हफ्ते में हमने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला। एक टीम और व्यक्तिगत खिलाड़ी के रूप में हम हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं और करोड़ों भारतीयों के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं।'

 

 

 

 

यह भी पढ़ें: गोवा में छाई चेस की दीवानगी, CM सावंत और आनंद ने की नितिन नारंग की सराहना

पंत ने मांगी माफी

उन्होंने कहा, 'माफी चाहता हूं कि हम इस बार उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके, लेकिन खेल आपको एक टीम और खिलाड़ी के तौर पर सीख देता है, परिस्थितियों से सामंजस्य से बिठाना और आगे बढ़ना सिखाता है। हम जानते हैं कि यह टीम क्या करने में सक्षम है। हम एक टीम और एक खिलाड़ी के रूप में मजबूत और बेहतर वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे, फिर से संगठित होंगे, फिर से ध्यान केंद्रित करेंगे और फिर से तैयार होंगे।'

 

पंत ने कहा कि भारत का प्रतिनिधित्व करना खिलाड़ियों के जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है। भारत को अब अगले साल तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेलना है।

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap