भोपाल में एक गंभीर मामले में फरहान अली उर्फ फराज का पुलिस के साथ शॉर्ट एनकाउंटर हुआ। यह घटना 2 मई की रात को हुई। फरहान पर एक निजी कॉलेज की हिंदू छात्राओं के साथ रेप, ब्लैकमेलिंग और लव जिहाद का आरोप है। फरहान और उसके साथियों पर आरोप था कि वे हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाते थे, उनके साथ दुष्कर्म करते थे, वीडियो बनाते थे और फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते थे। कुछ पीड़िताओं ने बताया कि फरहान और उसके दोस्त उन्हें धर्म परिवर्तन के लि मजबूर करते थे, सिगरेट से जलाते थे और बुर्का पहनने या रोजे रखने का दबाव डालते थे। इस मामले में 5 FIR दर्ज हुईं, जिनमें फरहान मुख्य आरोपी था। पुलिस ने फरहान और तीन अन्य आरोपियों साहिल खान, अली खान और शमशुद्दीन को गिरफ्तार किया था लेकिन एक आरोपी अबरार अभी भी फरार है।
यह भी पढ़ें: भोपाल 'लव जिहाद' केस में महिला आयोग हुआ ऐक्टिव, पूर्व DGP करेंगी जांच
एनकाउंटर कैसे हुआ?
2 मई की रात करीब 11:30 बजे, अशोका गार्डन पुलिस फरहान को सबूत जुटाने के लिए रातीबड़ इलाके में बिलकिसगंज गांव ले जा रही थी। रास्ते में फरहान ने टॉयलेट जाने का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाई। जब वह पुलिस की गाड़ी से उतरा, तो उसने सब-इंस्पेक्टर की सर्विस रिवॉल्वर छीनने की कोशिश की और भागने की कोशिश करने लगा। इस दौरान हुई छीना-झपटी में पुलिस की पिस्तौल से गोली चली जो फरहान के दाएं पैर में लगी। घायल फरहान को तुरंत हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने फरहान के खिलाफ हत्या के प्रयास का नया मामला भी दर्ज किया है।
अशोका गार्डन थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव और DCP प्रियंका शुक्ला ने बताया कि फरहान ने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। यह एक शॉर्ट एनकाउंटर था, क्योंकि गोली केवल पैरों में लगी और फरहान को जिंदा पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें: बांद्रा: अरबपतियों का आशियाना बन रहा अपराधियों का नया अड्डा!
बीजेपी विधायक का पोस्ट
इस बीच भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामेश्वर शर्मा ने एक्स पर इसे जिहादी का शॉर्ट एनकाउंटर करार दिया और पुलिस की कार्रवाई की तारीफ की। बता दें कि फरहान के पिता रिजवान खान ने कहा कि वह अपने बेटे के गुनाह पर शर्मिंदा हैं और दोषी को सख्त सजा मिलनी चाहिए। मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने इस मामले में भोपाल पुलिस कमिश्नर से जवाब मांगा है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और बाकी फरार आरोपी अबरार की तलाश जारी है।