राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में लापरवाही से गाड़ी चलाने का एक मामला सामने आया है। एक कैब ड्राइवर ने कथित तौर पर पुलिस से बचने के लिए तेज रफ्तार में गाड़ी चलाई, जिससे गाड़ी के अंदर बैठी सवारी डर गई।  गाड़ी में एक छोटी बच्ची भी थी। इस घटना की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक बच्ची को डर के कारण रोते हुए सुना जा सकता है। नोएडा पुलिस ने अब इस वीडियो पर संज्ञान लिया है और जुर्माना लगाने के साथ कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी है। 

 

इस घटना की जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है उसमें तेज रफ्तार से कैब चलाने के कारण कैब के अंदर बैठी सवारी में अफरा-तफरी देखी जा सकती है। पीड़ित  संजय मोहन ने बताया कि वह अपनी पत्नी और बच्ची के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस जा रहे थे, उस दौरान यह घटना हुई। 

 

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में फटा बादल, कई मजदूर लापता, रेस्क्यू जारी

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

इस घटना का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि कैब ड्राइवर तेज स्पीड में गाड़ी चला रहा है। पीछे बैठे पति-पत्नी कैब ड्राइवर से कहते हैं कि कैब रोक दीजिए। इस पर ड्राइवर कहता है कि मैडम मैं आपको सुरक्षित पहुंता दूंगा। कैब ड्राइवर बार-बार कहने पर भी गाड़ी नहीं रोकता। पीछे बैठा संजय मोहन ड्राइवर से कहता है कि भाई तुम इनसे (पुलिस) नहीं बच सकते वे हमारे पीछे ही हैं।

 

संजय ने कहा, 'आप कैब रोक दीजिए मैं उनसे बात कर लूंगा। आप इस तरह बचकर नहीं निकल पाएंगे। आप समझिए मेरे साथ बच्चा है।' पीछे बैठी उनकी पत्नी भी कह रही है कि भाई कैब रोक दो हमें दिक्कत होगी। कैब ड्राइवर उनसे कहता है कि आप लोग बैठे रहिए मैं आपको सुरक्षित पहुंचा दूंगा। 

रोने लगी बच्ची

इस घटना की एक और वीडियो भी सामने आई है। इस वीडियो में परिवार भयभीत लग रहा है। इस वीडियो में संजय गुस्से में कैब ड्राइवर पर चिल्लाते हैं और कहते हैं कि कैब रोक दो। इस दौरान उनकी बच्ची डर के कारण रो रही थी। जब संजय गुस्से में कहता है तो कैब ड्राइवर कहता है,  'भाई रोक रहा हूं, बस एक सेकंड। यहां आगे रोक रहा हूं।'

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल के 5 जिलों में रेड अलर्ट, जम्मू-उत्तराखंड में भी बिगड़े हालात

 

संजय और उनकी पत्नी को कहते हुआ सुना जा सकता है कि भाई पीछे गाड़ी नहीं है। कैब रोक दो हमें उतार दो।  वह कह रहे हैं, 'आप बस एक सेकंड रोक दीजिए हम तुरंत उतर जाएंगे।'

कैब लेकर भागा ड्राइवर

कैब के अंदर बच्ची रो रही है और पापा-पापा चिल्ला रही है। पति-पत्नी के बार-बार कहने पर कैब ड्राइवर साइड में गाड़ी रोकता है। महिला अपने फोन का कैमरा इस दौरान भी चालू रखती है। कैब के रूकते ही पूरा परिवार गाड़ी से उतर जाता है। कैब ड्राइवर गेट बंद होते ही तुरंत तेज स्पीड में कार ले जाता है।

 

पीड़ित ने आरोप लगाया कि इस घटना में उन्हें और उनकी पत्नी को मामूली चोटें आई हैं। हालांकि, उनकी बेटी को कोई नुकसान नहीं हुआ। मोहन ने दावा किया कि ड्राइवर ने यह सब पुलिस से बचने के लिए किया था। उन्होंने कहा कि शायद उसके पास कार के गाड़ी के सभी जरूरी दस्तावेज नहीं थे। 

 

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ में घुसते ही पुलिसवाला नहीं देगा हाथ, डीजीपी का फरमान

पुलिस ने की कार्रवाई

इस घटना की वी़डियो वायरल होते ही नोएडा पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया और कैब ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और आरोपी कैब ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली और 29,250 रुपये का जुर्माना लगाया। नोएडा पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।