कर्नाटक में चल रही सियासी खींचतान के बीच अब उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को अपने बेंगलुरु स्थित आवास पर मंगलवार को ब्रेकफास्ट मीटिंग के लिए आमंत्रित किया है। इससे पहले सिद्धारमैया के घर पर डीके शिवकुमार ब्रेकफास्ट मीटिंग के लिए पहुंचे थे। ब्रेकफास्ट करते हुए दोनों नेताओं की फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को ब्रेकफास्ट मीटिंग के लिए आमंत्रित करने के बाद डीके शिवकुमार ने कहा, 'यह मेरे और मुख्यमंत्री के बीच है। हम भाई जैसे हैं।' यह बैठक दोनों नेताओं के बीच जारी तनातनी और मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलों के बीच होगी।
यह भी पढ़ें: दरांती से की पत्नी हत्या फिर सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर डाला
सिद्धारमैया ने दिया गोल-मोल जवाब
हालांकि, उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के घर पर मंगलवार को होने वाली ब्रेकफास्ट मीटिंग के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गोल-मोल जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें डीके की तरफ से अभी तक फोन नहीं आया है, जबकि फोन आने पर वह जरूर जाएंगे।
सीएम सिद्धारमैया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'उन्होंने मुझे मंगलवार को आने को कहा था, लेकिन अभी तक मुझे कोई फोन नहीं आया है। शायद वे कॉल करें। अगर मुझे बुलाया जाएगा, तो मैं जाऊंगा।'
यह भी पढ़ें: बंदूक की नोक पर उतरवाए महिला के कपड़े, फिर बनाई Video; मुंबई में 6 पर केस
आलाकमान के दबाव के बाद दोनों नेता मिले
इससे पहले, कांग्रेस आलाकमान के दबाव के बाद, कर्नाटक के दोनों शीर्ष नेताओं ने 29 नवंबर को सिद्धारमैया के सरकारी आवास 'कावेरी' में पहली ब्रेकफास्ट मीटिंग की थी, जिसका मकसद जनता में एकता का संदेश देना था।
29 नवंबर वाली मुलाकात के बाद सिद्धारमैया ने जोर देकर कहा था कि उनके और शिवकुमार के बीच कोई मतभेद नहीं हैं और न भविष्य में होंगे। उन्होंने कहा था कि उनका एजेंडा 2028 के चुनाव हैं। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने यह भी स्पष्ट किया था कि वह सत्ता के बंटवारे पर हाईकमान के फैसले का पालन करेंगे।
