कोयंबटूर के गांधीपुरम के पास राजा नायडू स्ट्रीट पर स्थित वर्किंग वुमेन हॉस्टल में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। 32 साल के व्यक्ति ने अपनी अलग रह रही पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने मृतका के शव के साथ सेल्फी ली और व्हाट्सएप स्टेटस पर डाल दिया। साथ में मैसेज लिखा – ‘धोखे की कीमत मौत है’।
पुलिस ने आरोपी की पहचान तिरुनेलवेली निवासी एस. बालमुरुगन (32 साल) के रूप में की है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस जांच से पता चला है कि मरने वाली महिला का नाम श्री प्रिया (30 साल) था। वह भी तिरुनेलवेली की रहने वाली थी। चार महीने पहले पति-पत्नी में अनबन हो गई थी। इसके बाद श्री प्रिया अपने 10 साल के बेटे और 3 साल की बेटी को पति के पास छोड़कर कोयम्बटूर आ गई थी। यहां वह क्रॉस कट रोड पर एक बैग की दुकान में नौकरी करने लगी और वर्किंग वुमेन हॉस्टल में रहने लगी।
यह भी पढ़ेंः नॉनवेज खाते थे सभापति CP राधाकृष्णन, छोड़ क्यों दिया? PM ने सुनाया किस्सा
अवैध संबंध का आरोप
पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्री प्रिया का अपने पति के दूर के रिश्तेदार इसाक्की राजा से अवैध संबंध हो गया था। इसाक्की राजा शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं।
शनिवार को बालमुरुगन कोयम्बटूर आया और पत्नी से मिला। उसने श्री प्रिया से इसाक्की राजा से संबंध तोड़ने और बच्चों के साथ वापस घर लौटने की बात कही। लेकिन श्री प्रिया ने मना कर दिया।
शराब पीकर पहुंचा हॉस्टल
इसी बीच इसाक्की राजा को बालमुरुगन के आने की खबर लगी। उसने गुस्सा दिलाने के लिए श्री प्रिया के साथ अपनी एक निजी फोटो बालमुरुगन को भेज दी।
इस बात से आग बबूला होकर बालमुरुगन शराब पीकर रविवार सुबह हॉस्टल पहुंचा। वहां पत्नी से झगड़ा हुआ। गुस्से में उसने बैग से दरांती निकाली और श्री प्रिया पर कई वार किए। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्ष को क्या टिप्स दे गए पीएम मोदी?
दरांती से की हत्या
लाश खून में लथपथ पड़ी थी। बालमुरुगन ने उसके पास बैठकर सेल्फी ली और व्हाट्सएप स्टेटस पर डाल दी। सूचना मिलते ही रथिनापुरी पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए कोयम्बटूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया गया।
बालमुरुगन पुलिस के आने तक भी पत्नी की लाश के पास बैठा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।