हरियाणा के फरीदाबाद जिले में पूर्व मंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता महेंद्र प्रताप सिंह और उनके बेटे विजय प्रताप सिंह के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा है। छापा मारने के लिए ED की टीम पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ सैनिक कॉलोनी में स्थित उनके आवास पर पहुंची थी। ED की छापेमारी उनके ऑफिस में भी जारी है।
ED के इस छापे से राजनीति गरमा गई। छापे की सूचना मिलते ही हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री करण दलाल मौके पर पहुंचे लेकिन उन्हें घर के अंदर नहीं जाने दिया गया। कुछ समय तक गतिरोध जारी रहा और उसके बाद उन्हें जाने दिया गया। मीडिया से बातचीत करते हुए करण दलाल ने ED की कार्रवाई की निंदा की। उन्होंने कहा कि पूरी कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी की सरकार राजनीतिक दुर्भावना के कारण यह रेड करवा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं को डराने और दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें -रात भर साथ रहीं, सुबह लटकी मिली लाश, केरल SAI हॉस्टल में 2 खिलाड़ियों की मौत
क्यों पड़ा छापा?
ED की यह कार्रवाई किसी विशेष मामले से जुड़ी हुई बताई जा रही है। ED की टीम ने 10 घंटे से ज्यादा तक कार्रवाई की। करीब सात महीने पहले वन विभाग और नगर निगम ने अरावली वन क्षेत्र में स्थित उनके फार्महाउस को तोड़ दिया था। अब उनके घर और ऑफिस पर ED की रेड पड़ी है। कांग्रेस पार्टी इसे बदले की राजनीति कह रही है और ED के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है।
कांग्रेस से जुड़ा परिवार
चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह का परिवार कांग्रेस से जुड़ा है और वह खुद हरियाणा कांग्रेस का एक बड़ा चेहरा हैं। वह खुद पांच बार विधायक और 2 बार मंत्री रह चुके हैं। 2024 लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर फरीदाबाद से चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उन्होंने बीजेपी के कृष्णपाल गुर्जर को कड़ी टक्कर दी थी। उनके बेटे विजय प्रताप भी दो बार चुनाव लड़ चुके हैं।
भाई ने बताया द्वेशपूर्ण
कांग्रेस नेता महेंद्र प्रताप के आवास पर हुई ED की कार्रवाई के दौरान उनके बड़े भाई विवेक प्रताप बाहर आए और मीडिया से बात की। मीडिया से बात करते हुए वह भावुक हो गए। उन्होंने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि वह इस कार्रवाई की निंदा करते हैं। विवेक प्रताप ने बताया कि ED की टीम ने उन्हें बताया है कि मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार का मनी लॉन्ड्रिंग से कोई लेना-देना नहीं है और ED को कुछ भी नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें-चुनाव खत्म, ड्रामा खत्म? तेज प्रताप के घर दही-चूड़ा कार्यक्रम में पहुंचे लालू
पूर्व मंत्री करण दलाल ने भी मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ' यह बीजेपी की बहुत कायराना हरकत है। ईडी, इनकम टैक्स, आईबी, सीबीआई ये सभी भाजपा की गुलाम दासी हैं। गुलामों की तरह बिना कानून और रूल्स को देखे, लोगों को बदनाम करने का इन्होंने ठेका ले रखा है। हरियाणा पुलिस अपनी वर्दी की इज्जत न रखकर, इन बेईमान शासकों के आगे अपना ईमान गिरवी रख चुकी है। चौधरी महेंद्र प्रताप हरियाणा के कद्दावर नेता है, ईमानदारी में उनका नाम है। इस तरीके से उनकी उम्र और उनके स्वास्थ्य को नजरअंदाज करके चोरों की तरह ED ने ये तमाशा बनाया है, यह इलाका समझ रहा है। जो लोकसभा का चुनाव लड़कर महेंद्र प्रताप ने ताकत दिखाई, उससे बीजेपी घबराई हुई है।'
