हरियाणा में एक व्यक्ति ने वीआईपी कार नंबर 'HR88B8888' के लिए 1.17 करोड़ रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाई, लेकिन पैसे जमा नहीं किए। अब हरियाणा सरकार उसकी संपत्ति और आय की जांच करेगी। इस व्यक्ति का नाम सुधीर कुमार है। वह रोमुलस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड नाम की ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर हैं।

 

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने अपने विभाग को आदेश दिया है कि सुधीर कुमार की पूरी संपत्ति और कमाई की गहराई से जांच की जाए। मंत्री जी ने कहा कि वे इनकम टैक्स विभाग को भी चिट्ठी लिखेंगे ताकि उनकी जांच हो।

 

यह भी पढ़ें: किन शर्तों पर BJP के साथ NDA में वापसी चाहता है अकाली दल? मुश्किलें समझिए

सिक्युरिटी हुई जब्त

मंत्री अनिल विज ने मीडिया से कहा, 'हम ऑक्शन में वीआईपी नंबर बेचते हैं। '8888' नंबर के लिए कई लोगों ने बोली लगाई। सुधीर कुमार ने सबसे ज्यादा 1.17 करोड़ की बोली लगाकर नंबर जीता, लेकिन पैसे नहीं दिए। उनकी 11 हजार रुपये की सिक्योरिटी राशि जब्त कर ली गई है।'

 

उन्होंने आगे कहा, 'ऑक्शन में बोली लगाना कोई शौक नहीं है, यह जिम्मेदारी है। हम देखेंगे कि क्या उनके पास सच में 1.17 करोड़ रुपये हैं या नहीं। ऐसे लोग बिना पैसों के बोली बढ़ाकर दूसरों को परेशान करते हैं।' अब यह नंबर प्लेट दोबारा नीलाम की जाएगी।

सुधीर कुमार ने क्या कहा?

सुधीर कुमार ने रविवार को कहा कि उन्होंने शनिवार रात दो बार पैसे जमा करने की कोशिश की, लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से पैसे नहीं जमा हो पाए। उन्होंने यह भी बताया कि उनके परिवार वाले इतने पैसे नंबर प्लेट पर खर्च करने के खिलाफ हैं।

 

उन्होंने कहा, 'घर में बड़े-बुजुर्ग कह रहे हैं कि नंबर पर इतने पैसे खर्च करना समझदारी नहीं है। मैं तो चाहता हूं, लेकिन परिवार से बात चल रही है। सोमवार तक फैसला हो जाएगा।'

26 नवंबर को बना था रिकॉर्ड

26 नवंबर को 'HR88B8888' नंबर 1.17 करोड़ रुपये में बिका था और यह भारत का सबसे महंगा कार नंबर प्लेट बन गया था। इसके लिए 45 लोगों ने आवेदन किया था। इस नंबर की बेस प्राइस सिर्फ 50 हजार रुपये थी। पैसे जमा करने की आखिरी तारीख 1 दिसंबर थी, लेकिन सुधीर कुमार पैसे नहीं जमा कर पाए।

HR88B8888 नंबर क्यों है खास?

इस नंबर में सारे अंक एक ही हैं और बीच में जो B लिखा है वह भी काफी कुछ 8 जैसा ही दिखता है। इस तरह से पूरे नंबर में 8 का ही रिपीटीशन दिखता है जिसकी वजह से लोगों के लिए यह काफी आकर्षक हो जाता है।

 

यह भी पढ़ें:  3 जिले, 43 सीटें, ममता बनर्जी के 'SIR आंदोलन' का सीक्रेट जान लीजि

क्या है प्रोसेस?

हरियाणा में हर हफ्ते शुक्रवार शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 9 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जाते हैं। फिर इसके लिए बोली लगाई जाती है और बुधवार शाम 5 बजे रिजल्ट आता है। सब कुछ ऑनलाइन fancy.parivahan.gov.in वेबसाइट पर होता है।