हरियाणा के पानीपत ज़िले के एक गांव में शादी की खुशियां उस वक़्त मातम में बदल गईं जब छह साल की मासूम विधि अचानक ग़ायब हो गई। पूरा परिवार सोनीपत से नौलथा गांव शादी में शामिल होने आया था। बारात आई, सब लोग खुशी-खुशी बारात के साथ चले गए, लेकिन विधि घर पर ही रह गई। थोड़ी देर बाद परिवार को फ़ोन आया कि बच्ची कहीं नहीं मिल रही। सब परेशान होकर ढूंढने लगे।
लगभग एक घंटे बाद विधि की दादी ओमवती ऊपर के माले पर स्टोर रूम में गईं। दरवाज़ा बाहर से बंद था। जब उन्होंने दरवाज़ा खोला तो जो नज़ारा देखा, उससे उनके होश उड़ गए। छोटी विधि का सिर पानी की बाल्टी में डूबा हुआ था और पैर ज़मीन पर थे। बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: किन शर्तों पर BJP के साथ NDA में वापसी चाहता है अकाली दल? मुश्किलें समझिए
चाची ने कर दी हत्या
पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो जो सच सामने आया, वह रोंगटे खड़े करने वाला था। हत्या करने वाली कोई और नहीं, विधि की अपनी चाची पूनम थी। पूनम ने क़बूल किया कि वह नहीं चाहती थी कि कोई उससे ज़्यादा सुंदर दिखे। बस इसी जलन में उसने मासूम बच्ची की जान ले ली।
पुलिस की पूछताछ में पूनम ने जो खुलासा किया, उसने सबको हिला कर रख दिया। पूनम अब तक चार मासूम बच्चों की हत्या कर चुकी है, तीन लड़कियां और अपना खुद का बेटा भी! सभी को एक ही तरीक़े से मारा- पानी में डुबोकर।
अपने बेटे को भी मारा
साल 2023 में उसने अपनी देवरानी की बेटी को मार डाला था। उसी साल शक से बचने के लिए अपने ही बेटे को डुबो दिया। इसी साल अगस्त में सीवाह गांव में एक और मासूम बच्ची को सिर्फ़ इसलिए मार डाला क्योंकि वह उससे ज़्यादा ख़ूबसूरत लग रही थी। पहले इन मौतों को दुर्घटना समझा जाता था, लेकिन विधि की हत्या के बाद पूनम ने सारे राज़ खोल दिए।
पुलिस ने पूनम को गिरफ़्तार कर लिया है। उसने साफ़-साफ़ कहा कि उसे अच्छे और सुंदर दिखने वाले बच्चों से जलन होती थी, इसलिए वह उन्हें ख़त्म कर देती थी। यह बात सुनकर पूरा इलाक़ा सन्न रह गया। लोग कह रहे हैं कि ऐसा क्रूर दिल इंसान के अंदर कैसे हो सकता है?
यह भी पढ़ें: 3 जिले, 43 सीटें, ममता बनर्जी के 'SIR आंदोलन' का सीक्रेट जान लीजिए
अब पुलिस पुराने केस भी दोबारा खोल रही है। विधि के पिता संदीप ने हत्या का मुक़दमा दर्ज कराया है। गांव में मातम का माहौल है। जहां ढोल-नगाड़ों की गूंज थी, वहां अब रोने-चीखने की आवाज़ें हैं।
