आंध्र प्रदेश में एक विदेशी कार कंपनी से 900 कार इंजन चोरी होने का मामला सामने आया है। यह घटना आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साई जिले में स्थित Kia कंपनी के पेणुकोंडा प्लांट में हुई है। कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। कंपनी को जब इस चोरी की जानकारी मिली तब कंपनी ने पुलिस से शिकायत की और अब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इंजनों की चोरी पिछले 5 साल से की जा रही है और कंपनी को अब इसका एहसास हुआ है। जितने इंजनों की चोरी हुई है उनकी कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये आंकी गई है।

 

यह घटना श्री सत्य साई जिले में स्थित एक दक्षिणी कोरियाई कंपनी 'किया मोटर्स' के पेणुकोंडा प्लांट में हुई है। कंपनी ने 19 मार्च को पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस अधिकारी वाई वेंकटेश्वरलु ने  बताया, ‘यह चोरी साल 2020 में शुरू हुई थी और तब से लगातार होती रही है। हम इसकी गहराई से जांच करेंगे।’ वेंकटेश्वरलु के अनुसार, शुरुआती जांच में 900 इंजन चोरी होने की जानकारी सामने आई है। इन कार इंजनों की कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि ये इंजन या तो प्लांट के अंदर से या प्लांट तक पहुंचने के रास्ते में चुराए गए हैं।

 

यह भी पढ़ेंमोगा स्कैंडल: झूठे केस में फंसाने वाले पुलिसकर्मियों को 18 साल बाद सजा

 

कर्मचारियों पर शक 
पुलिस का मानना है कि यह चोरी कंपनी के ही कर्मचारियों की मिलीभगत से हुई है। पुलिस की जांच कंपनी के वर्तमान और पूर्व कर्मचारियों पर केंद्रित रहेगी। पिछले पांच साल से कंपनी में लगातार चोरी हो रही है। कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण ही यह चोरी अब तक सामने नहीं आई थी। पुलिस अधिकारी वेंकटेश्वरलु ने कहा, ‘बाहरी लोगों की बात नहीं है, यह सब अंदर से हुआ है। यहां तक कि एक छोटा पुर्जा भी कंपनी की अनुमति के बिना बाहर नहीं जा सकता। हम पता कर रहे हैं कि इसमें कौन-कौन शामिल है।’

 

यह भी पढ़ें- अयोध्या: रामलला विराजे, अब आएंगे राजा राम, दरबार बनकर तैयार

 
शुरुआती जांच में मिले कई सबूत 


पुलिस की शुरुआती जांच में कुछ खामियों का पता चला है और फिलहाल कंपनी के पुराने कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। कंपनी के कुछ वर्तमान कर्मचारियों की मिलीभगत के भी सबूत मिले हैं। इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की है। अब तक की जांच में पुलिस को कई दस्तावेज और रिकॉर्ड मिले हैं। हालांकि, कंपनी के अधिकारियों की तरफ से अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। Kia कंपनी साल 2017 से भारत में काम कर रही है।