हरियाणा के गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एयर होस्टेस के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जिसे गिरफ्तार किया है वह 25 साल का आईसीयू तकनीशियन है, जो मेदांता अस्पताल में ही नौकरी करता है। पश्चिम बंगाल में रहने वाली 46 साल की एयर होस्टेस महिला ने 14 अप्रैल को पुलिस में खुद के साथ दुष्कर्म होने की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने शिकायत में कहा है कि जब वह आईसीयू में एडमिट थी तभी किसी ने उसके साथ गलत काम किया, इस दौरान महिला की हालत गंभीर थी जिसकी वजह से वह विरोध और बोल नहीं पाई।
पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि इस केस को सुलझाने के लिए 800 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है। सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद पुलिस को दीपक नाम के आईसीयू तकनीशियन पर शक हुआ। दीपक पांच महीने से मेदांता के आईसीयू में तकनीशियन के तौर पर काम कर रहा था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'फुटेज में दीपक की हरकत से पता चला कि वह संदिग्ध है।'
यह भी पढ़ें: मेरठ में 20 साल की लड़की दिखाकर 45 साल की मां से करा दिया निकाह
मामले में 50 कर्मचारियों से पूछताछ
पुलिस ने कहा कि हमने कई महिला कर्मचारियों और नर्सों के बयान लिए, जिसके आधार पर यह पुष्टि हो गई कि दीपक ही मुख्य आरोपी है। पुलिस ने इस मामले में 50 कर्मचारियों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी दीपक ने दुष्कर्म करने की बात स्वीकार कर ली है। दीपक बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। वहीं, मेदांता प्रशासन ने तकनीशियन दीपक को नौकरी से हटा दिया है। साथ ही कहा है कि अस्पताल जांच में पुलिस को पूरा सहयोग देगा।
6 अप्रैल को हुआ था यौन उत्पीड़न
फ्लाइट अटेंडेंट के मुताबिक वह गुरुग्राम के एक स्विमिंग पूल में लगभग डूब गई थी, जिसके बाद उसकी हालत गंभीर होने के बाद मेदांता में 5 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उसने बताया कि उसके साथ यौन उत्पीड़न 6 अप्रैल को हुआ था।
यह भी पढ़ें: चोरी के आरोप में फैक्ट्री मालिक ने वर्कर के नाखून उखाड़े, करंट लगाया
एसआईटी का हुआ था गठन
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद महिला ने अपने पति को यौन उत्पीड़न के बारे में बताया। दंपति ने 14 अप्रैल को सदर पुलिस स्टेशन जाकर दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज करवाई। इसके बाद गुरुग्राम के कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा ने डीसीपी अर्पित जैन के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया।