पूर्व IPS अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा इन दिनों खूब चर्चा में हैं। उनके बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। अकील के कुछ वीडियो चर्चा में आए जिनमें उन्होंने अपने ही पिता, मां और पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए। अकील ने अपने पिता और पत्नी पर आरोप लगाए कि उनका अफेयर है। इन आरोपों के बाद मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया गया है और इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर दिया गया है। अब मोहम्मद मुस्तफा ने कहा है कि उनका बेटा साइकोटिक था और पहले भी इस तरह की बातें करता था। उन्होंने कहा है कि पिछले 18 साल में उनके बेटे ने कई बार ऐसी हरकतें कीं, जिन पर उन्हें पर्दा डालना पड़ा और पुलिसवालों से माफी तक मांगनी पड़ी।

 

इस मामले की शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने किसी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया था और अकील का शव उनके परिवार को सौंप दिया था। हालांकि, एक वीडियो सामने आने और शमशुद्दीन चौधरी नाम के शख्स की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि अकील के दाहिने हाथ पर कोहनी से 7 सेंटीमीटर ऊपर सिरिंज का निशान मिला है। हालांकि, एक ही निशान होने से शक पैदा हो रहा है। यह बात मानी जा रही है कि अकील ड्रग्स के आदी तो थे लेकिन इंजेक्शन से नशा करने के सबूत नहीं मिले हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, इंजेक्शन से नशा लेने वाले शख्स पहले बाएं हाथ पर इंजेक्शन लगाते हैं और फिर दाहिने हाथ पर।

 

यह भी पढ़ें- कहां उलझ गई है पूर्व डीजी मुस्तफा के बेटे की मौत की गुत्थी? समझिए पूरा केस


इन आरोपों पर पूछे गए सवाल के जवाब में अब मोहम्मद मुस्तफा ने कहा है, 'मैं इस बारे में सबको बता चुका हूं कि मेरे बच्चे की मौत पर सियासत हो रही है। वेलहम स्कूल से भी उसे निकाला गया था। मैंने उसके कितने स्कूल बदलवाए, चंडीगढ़ के बदलवाए, कितनी यूनिवर्सिटी बदलवाई, कितने केस में उसने पुलिसवालों पर हाथ उठाए और मैंने सिपाहियों से माफी मांगी। मामला दबाया और अपने घर की इज्जत बचाई। मेरे कमरे में उसने आग लगाई। दो बार मैंने पंचकूला पुलिस को रिपोर्ट भी किया। पंजाब पुलिस में तो मैंने 50 बार उसे भेजा, सेफ कस्टडी में। हम पब्लिक लाइफ में हैं और हमें कई चीजें छिपानी पड़ती हैं।'

 

'मेरा बेटा कहता था कि हम कोठा चलाते हैं'

 

उन्होंने आगे कहा, 'वह साइकोटिक हो चुका था, 2024 से। साइकोटिक को पता नहीं होता कि वह क्या बोल रहा है। 19 मिनट के वीडियो में तो उसने ऐसे बता दिया कि जैसे मैं, मेरी वाइफ और मेरी बहू और बेटी कोठा चलाते हैं। इससे आगे तो पता नहीं वह क्या-क्या कहता था। वह कहता था कि हम लोग कोठा चलाते हैं। उसका कहना था कि सियासी लोग हमारे घरों में आते हैं और हम अपनी औरतों को उन्हें ऑफर करते हैं लेकिन हमें 10 मिनट का गुस्सा होता था फिर तरस आता था कि यह तो बीमार है। उसी हालत में उसने 27 अगस्त को वीडियो बनाई, 8 अक्तूबर को उसने दूसरी 3 मिनट की वीडियो बनाई जिसमें वह माफी मांग रहा है। उसे यह भी नहीं पता कि उसने 40 दिन पहले वीडियो बनाई थी, वह कह रहा है कि उसने एक साल पहले वीडियो बनाई थी। मेरा बच्चा साइकोटिक था, दिमागी मरीज था।'

 

 

 

 

शिकायत दर्ज कराने वाले शमशुद्दीन पर सवाल खड़े करते हुए मोहम्मद मुस्तफा ने कहा है, 'यह पूरी तरह नॉनसेंस है। मेरे बेटे की मौत पर मेरा साथ देने की बजाय ये लोग उसके साथ खेल रहे हैं। ये कुछ सियासी लोग हैं। शमशुद्दीन वगैरह तो कुछ भी नहीं हैं, ये लोग चोर-उचक्के हैं। उनके खिलाफ फ्रॉड के केस दर्ज हुए हैं। इनको तो कोई इस्तेमाल कर रहा है। उससे पूछो कि मुझसे क्या रिश्तेदारी है, कभी आया मेरे घर? मलेरकोटला शहर मेरा पड़ोसी कैसे हो गया? इन दो सवालों के जवाब लो मुझसे। हम तो पंचकूला में रहते हैं तो उसने कहां से जुल्म देखा हमारा, हमारे बच्चे पर? बच्चा, बच्चा होता है अपना, वह कितना भी, मां-बाप का कत्ल भी कर दे। उसने 2008 में अपनी मां का कूल्हा भी तोड़ा, उसने अपनी बीवी को मौत के कगार पर पहुंचा दिया था। 18 साल से वह उस चीज का शिकार था, जिसका पंजाब से बहुत से बच्चे शिकार हैं। मैं SIT का स्वागत करता हूं, उनका फर्ज है कि जब उनके पास कोई शिकायत जाएगी तो उन्हें जांच करनी ही है, मैं कॉपरेट करूंगा।'

 

यह भी पढ़ें: बेटे की मौत के केस में फंसे पूर्व DG मोहम्मद मुस्तफा, बहू से अफेयर के आरोप

 

इस केस में पंचकुला के कमिश्नर ने शमशुद्दीन से भी लंबी पूछताछ की है। अकील अख्तर ने अपने वीडियो में कहा था, 'शादी के बाद मेरी पत्नी को मुझे छूने भी नहीं दिया और झूठे आरोपों में फंसाकर मुझे गैरकानूनी तरीके से हिरासत में रखा। मुझ पर रेप केस लगाने की धमकी भी दी गई।'

 

हालांकि, बाद में एक और वीडियो भी सामने आया जिसमें अकील माफी मांगते भी दिखे हैं। इसी वीडियो के बारे में मुस्तफा का कहना है कि उनका बेटा कुछ भी बोलता था और नशे की हालत में होने की वजह से उसे पता ही नहीं रहता था कि वह क्या कह रहा है।