logo

ट्रेंडिंग:

बेटे की मौत के केस में फंसे पूर्व DG मोहम्मद मुस्तफा, बहू से अफेयर के आरोप

पंजाब पुलिस के पूर्व डीजी के ऊपर अपने ही बेटे के मौत के मामले में केस दर्ज किया गया है। उनके बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

Akhil Akhtar and his father

अकील अख्तर और उनके पिता मोहम्मद मुस्तफा: Photo Credit: X handle/ JITENDER MONGA जितेंद्र मोंगा

पंजाब पुलिस के पूर्व डीजी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध मौत के मामले में पंचकूला पुलिस ने अहम कार्रवाई करते हुए पूर्व डीजी, उनकी पत्नी पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना और मृतक की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह कदम मलेरकोटला निवासी शमसुद्दीन चौधरी की शिकायत के बाद उठाया गया। शिकायत में आरोप लगाया गया कि अकील अख्तर की मौत केवल आकस्मिक नहीं थी, बल्कि इसके पीछे परिवार के कुछ सदस्यों की भूमिका हो सकती है।

 

शमसुद्दीन ने पुलिस कमिश्नर, पंचकूला को लिखित रूप में यह शिकायत दी थी और घटना के हर पहलू की जांच की मांग की थी। उन्होंने इस दौरान डिजिटल सबूत, कॉल रिकॉर्ड, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और सोशल मीडिया वीडियो के जांच की सिफारिश की थी। 

 

यह भी पढ़ें- 'खुद मत मरो, विधायकों को मार दो', किसानों से ऐसा क्यों बोले बच्चू कडू? 

अकील ने सोशल मीडिया पर डाला था वीडियो

दावे के मुताबिक, अकील अख्तर ने 27 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में उन्होंने अपने परिवार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे और यह भी कहा था कि उनकी जान खतरे में है। वीडियो में सामने आए तथ्य और उसकी चिंता ने मामले की गंभीरता को और बढ़ा दिया। यही वीडियो जांच की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

 

पंचकूला पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तुरंत एमडीसी थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में सभी पहलुओं से जांच की जा रही है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि अकील अख्तर की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई। पुलिस अब डिजिटल और भौतिक दोनों तरह के सबूतों की गहन समीक्षा कर रही है।

 

यह भी पढ़ें- GRAP-2 के बावजूद दिल्ली में दिवाली पर हवा की हालत खराब

कॉल रिकार्डिंग में मिल सकता है सबूत?

इस केस में शामिल सभी लोगों से पूछताछ की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने इस बात पर भी ध्यान केंद्रित किया है कि वीडियो, कॉल रिकॉर्ड और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की सत्यता को सुनिश्चित किया जाएगा। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन पुलिस की जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच में पारदर्शिता बनी रहेगी और सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे, जिससे अकील अख्तर के मौत की असली वजह सामने आ सके।

पिता और पत्नी के बीच था अवैध संबंध?

35 साल के अकील पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में वकील थे, उनकी मौत के बाद उनका एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसने सनसनी फैला दी है। वीडियो में अकील ने अपने ही परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

 

अकील का कहना था कि उनके पिता, मां, पत्नी और बहन सभी उन्हें नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने यहां तक कहा था कि उनके पिता और पत्नी के बीच अवैध संबंध हैं। यह वीडियो 27 अगस्त का बताया जा रहा है और अब पुलिस इसे जांच का अहम हिस्सा मान रही है।

 

16 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे पंचकूला में अकील की मौत हो गई थी। परिवार के अनुसार, उन्होंने किसी दवा का सेवन किया था। जब घरवालों ने उन्हें बेसुध हालत में देखा, तो तुरंत सेक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पंचकूला सेक्टर-6 के सरकारी अस्पताल में भेजा गया। अकील का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव हरड़ा, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश में नमाज-ए-जनाजा के बाद किया गया था।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap