ट्रेन की यात्राएं किसी भी यात्री को उसकी मंजिल तक पहुंचाती हैं। मगर, साबरमती एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा एक सेना का जवान अपनी मंजिल पर पहुंचने की जगह मौत के पास पहुंच गया। दरअसल, सोमवार रात को कंबल मांगने को लेकर हुए विवाद के बाद साबरमती एक्सप्रेस में एक ट्रेन अटेंडेंट ने सेना के जवान की चाकू मारकर हत्या कर दी। सामला सामने आने के बाद रेलवे में हड़कंप मच गया है।
मृतक सेना के जवान का नाम जिगर कुमार था। जिगर कुमार पंजाब के फिरोजपुर कैंट से गुजरात के अपने गृहनगर साबरमती जा रहा था। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह विवाद रात करीब 12:30 बजे हुआ। स्लीपर कोच में सवार जिगर कुमार एसी कोच के अटेंडेंट से कंबल मांगने गए थे। अटेंडेंट जुबेर मेमन ने कथित तौर पर यह कहते हुए कंबल देने से मना कर दिया कि कंबल एसी यात्रियों के लिए हैं।
यह भी पढ़ें: कोयंबटूर: PG स्टूडेंट के साथ गैंगरेप, एनकाउंटर में पकड़े गए आरोपी
खौफ से चिल्लाने लगे यात्री
जुबेर मेमन के यह कहते ही दोनों के बीच तीखी बहस होने लगी। बीकानेर में राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के थाना प्रभारी आनंद ने बताया कि दोनों के बीच बहस होने के बाद मामला गंभीर हो गया। बहस के बाद जेबुर मेमन ने जिगर कुमार को चाकू मार दिया। जुबेर ने जैसे ही जिगर को चाकू मारा, वैसे ही ट्रेन में सवाल सभी यात्री खौफ से चिल्लाने लगे और स्तब्ध रह गए।
घटना की जानकारी होते ही टीटीई ने रेलवे कंट्रोल रूम को जानकारी दी, जिसके बाद जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची। जीआरपी ने बताया कि जुबेर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में 6 लोगों की मौत
जीआरपी ने क्या बताया?
जीआरपी ने बताया, 'जैसे ही ट्रेन रात करीब एक बजे बीकानेर पहुंची, हमने एसी कोच के सभी कर्मचारियों को उतारकर उनसे पूछताछ की। पूछताछ के बाद हमने जुबेर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। सोमवार सुबह जब ट्रेन नागौर जिले के मेड़ता रोड पहुंची, तो हमारी पुलिस टीम ने खून से सना चाकू बरामद कर लिया।'
इस तरह की घटना सामने आने के बाद ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
