राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मामला उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी इलाके का है। यहां रोहिणी में दो महीने पहले एक 65 साल की नरेश कुमारी नाम की महिला के घर में लूटपाट के बाद मर्डर कर दिया गया था। वारदात के दौ महीने बाद पुलिस ने बुधवार को बुजुर्ग की हत्या के आरोप में उसके किराएदार को गिरफ्तार किया है।

 

दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी का नाम हिमांशु यादव है। उसने बताया कि वह महिला नरेश कुमारी के घर में किराए पर रहता था। एक दिन किराया ना देने पर महिला ने उसे बेइज्जत करके थप्पड़ मारा था। हिमांशु ने बताया कि यही वजह है, जिसकी वजह से उसने महिला को जान से मार दिया।

 

यह भी पढ़ें: कोई देख न पाए बीवी की चेहरा, 18 साल तक नहीं बनवाया आधार कार्ड, फिर ले ली जान

घर में मृत पाई गई थी महिला

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 7 अक्टूबर को, महिला अपने ग्राउंड-फ्लोर वाले घर में मृत पाई गई थी। घर में वह अकेली रहती थी, जबकि उसका बेटा MCD इंस्पेक्टर है। वह अपने बिस्तर पर मृत पड़ी थी और उसके गले पर खरोंच के निशान थे, जिससे यह साफ हो गया कि हत्यारे ने उसके साथ जबरदस्ती की थी।

 

पुलिस ने इंस्पेक्टर अजय शर्मा के नेतृत्व में इस हत्याकांड की जांच शुरू की। पुलिस ने जांच के दौरान पूरे इलाके के CCTV कैमरों को देखा, जिसमें पाया कि सुबह-सुबह वारदात वाले इलाके से एक आदमी निकल रहा है।

सेल्समैन का काम करता था आरोपी

बाद में उसकी पहचान हिमांशु यादव के तौर पर हुई। हिमांशु सेल्समैन का काम करता था और वह अक्सर काम से बाहर रहता था। पुलिस का शक तब और गहरा गया जब पुलिस उसे ट्रेस नहीं कर पाई और पता चला कि उसका फोन स्विच ऑफ था। 1,000 से ज्यादा CCTV कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने जाल बिछाकर हिमांशु को रोहिणी के जापानी पार्क से गिरफ्तार कर लिया

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली: जिस कारोबारी के शरीर में मिलीं 69 गोलियां, उसका झगड़ा किससे था?

काम में भारी नुकसान

हिमांशु की पहले एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान थी, लेकिन वह घाटे के चलते बंद हो गईइसके बाद उसने शेयर मार्केट और गेमिंग एप में पैसे लगाए, मगर यहां भा उसे भारी नुकसान हुआइन झटकों के बाद, उसने सेल्समैन का काम करना शुरू कियाउसकी मकान मालकिन ने जब किराए का बकाया मांगते हुए डांटा तो, उसने गुस्से और आसानी से पैसे कमाने की चाहत में नरेशी कुमार को मार डाला

 

बता दें कि इससे पहले यूपी के गाजियाबाद में भी किराएदार पति-पत्नी ने अपनी मकान मालकिन को मौत के घाट उतार दिया। मकान मालकिन ने दोनों से अपना किराया मांगा था।