logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली: जिस कारोबारी के शरीर में मिलीं 69 गोलियां, उसका झगड़ा किससे था?

कारोबारी रतन के शरीर के अंदर 69 गोलियां मिली हैं। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि हत्या में 12 से 13 लोगों के शामिल होने का शक है।

Delhi businessman firing

प्रतीकात्मक तस्वीर।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

देश की राजधानी दिल्ली से एक खौफनाक वारदात सामने आई हैदक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई हैव्यवसायी के शरीर से 69 गोलियां निकाली गई हैंमृतक का नाम रतन है, जो डेयरी का व्यावसाय करते थेपुलिस ने बताया है कि शूटर फरीदाबाद से आए थेशूटरों ने रतन को गोली मारने से पहले घात लगाने के लिए आधे घंटे तक मौके पर इंतजार किया

 

रतन के शरीर के अंदर 69 गोलियां मिली हैंदिल्ली पुलिस ने कहा है कि हत्या में 12 से 13 लोगों के शामिल होने का शक हैपुलिस इसी साल मई में रतन के बेटे द्वारा कथित तौर पर मारे गए एक आदमी के रिश्तेदार की संभावित भूमिका की भी जांच कर रही है

 

यह भी पढ़ें: यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी ने ऐसा क्या किया कि ED ने मारा छापा? समझिए पूरा खेल

डेयरी जाते समय हमला

मृतक रतन के परिवार के मुताबिक, रतन रविवार को आया नगर में अपनी डेयरी जा रहा थे, तभी शूटरों ने रास्ते में उनके ऊपर हमला कर दियाशूटरों ने रतन के ऊपर 70 से ज्यादा राउंड गोलियां चलाईं

 

परिवार ने बताया कि मई की घटना के बाद, रतन को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। रतन के भाई राम कुमार ने कहा, 'रविवार को, रतन ने मुझसे कहा कि वह डेयरी जा रहा है और 10 मिनट के अंदर, उसे बेरहमी से मार दिया गया'

रिश्तेदार ने क्या बताया?

रतन के एक और रिश्तेदार धर्मेंद्र ने कहा कि हमलावरों ने हत्या से पहले रतन की रेकी की थीउन्होंने कहा, 'हमें पता चला कि शूटर कार और मोटरसाइकिल में भरकर आए थे रन को टारगेट करने के लिए इलाके में घूमते रहे।'

 

यह भी पढ़ें: पुंडरीक गोस्वामी को दिया था 'गार्ड ऑफ ऑनर', अब UP पुलिस ने क्या कहा?

 

रतन के परिवार ने दावा किया है कि यह हत्या दो परिवारों के बीच जमीन के झगड़े से जुड़ी हैदरअसल, रतन के बेटे दीपक ने 6 महीने पहले मई में एक आदमी की कथित तौर पर हत्या कर दी थी, जिस के बाद विवाद बढ़ गया थाइस मामले में दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

 

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह हत्या आपसी रंजिश से जुड़ी है, हालांकि पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही हैइस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap