उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 6 साल की बच्ची की उसके ही माता-पिता ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना 12 जनवरी को डासना इलाके में बच्ची के घर पर हुई। बच्ची के पिता और उसकी सौतेली मां ने मिलकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। 13 जनवरी को पुलिस ने इस मामले की जानकारी दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बच्ची की मौत शरीर पर गंभीर चोटों, पसलियों में फ्रैक्चर और सिर व सीने में अंदरूनी ब्लीडिंग के कारण हुई।
शुरुआत में पुलिस ने बताया था कि आरोपी माता-पिता को गिरफ्तार नहीं किया गया है बल्कि पूछताछ के लिए बुलाया गया है। हालांकि, पूछताछ के दौरान दोनों ने बच्ची पर हमला करने की बात स्वीकार कर ली, जिसके बाद मामले की सच्चाई सामने आई।
यह भी पढ़ें- तेलंगाना के लोगों ने 3 दिन में 120 आवारा कुत्तों की जान क्यों ले ली?
पुलिस करेगी जांच
पुलिस जांच में सामने आया है कि बच्ची के पिता मोहम्मद अकरम और उनकी दूसरी पत्नी निशा ने रविवार (11 जनवरी) को बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट की थी। पिटाई के बाद बच्ची बेहोश हो गई, जिसके बाद दोनों ने उसे ठंड में छत पर छोड़ दिया। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूछताछ के दौरान आरोपी पति-पत्नी ने यह बात खुद पुलिस को बताई। फिलहाल दोनों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, 13 जनवरी को वेव सिटी थाना क्षेत्र में बच्ची के नाना मोहम्मद जहीर ने औपचारिक शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया। ACP प्रियाश्री पाल ने कहा, 'पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के शरीर पर पिटाई से 13 गंभीर चोटें पाई गईं। उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।'
ACP ने यह भी बताया कि बच्ची की पसलियों में फ्रैक्चर था और उसके सीने व सिर में अंदरूनी ब्लीडिंग हुआ। वेव सिटी थाने के SHO सर्वेश कुमार के अनुसार, आरोपी पति-पत्नी ने बच्ची को दो दिनों तक लगातार पीटा और रात के ठंड में छत पर छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- 32 सेकंड रही बत्ती गुल, HC से मिला 16 साल की लड़की को इंसाफ; क्या है पूरा मामला?
अलग-अलग अस्पताल ले गए
SHO ने आगे बताया कि जब बच्ची बेहोश हो गई तो दोनों उसे अलग-अलग अस्पतालों में लेकर गए लेकिन 12 जनवरी की सुबह करीब 3 बजे उसकी मौत हो गई। जांच के तहत संबंधित अस्पतालों के दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी।
बताया गया है कि मोहम्मद अकरम की पहली शादी से तीन बच्चे हैं, जिनमें फिजा सबसे छोटी थी।
दूसरी पत्नी निशा बच्चों के साथ अक्सर मारपीट करती थी। फिजा के मामा ने बताया कि उनकी मृत बहन के बाकी दो बच्चे फिलहाल उनके पास हैं। बच्चों ने उन्हें बताया है कि उनके साथ भी मारपीट होती थी। घटना के बाद दोनों बच्चे सदमे में हैं और ज्यादा कुछ नहीं बता पा रहे हैं।
