अलीगढ़ के एक गांव से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने शराबी पति को चारपाई से बांधकर पीट दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। महिला की सास ने बहू पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यह मामला अलीगढ़ के हामिदपुर गांव का है।

हामिदपुर में रहने वाली सोनी अपने पति प्रदीप की रोज-रोज शराब पीने की आदत से परेशान थीं। गुस्से में आकर सोनी ने प्रदीप को घर में चारपाई से बांध दिया और उसे छोड़ने से इनकार कर दिया। आरोप है कि इस दौरान उसने पति के साथ मारपीट भी की। जब सास अपने बेटे को बचाने आई तो विवाद और बढ़ गया। इसके बाद सास ने बहू के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

 

यह भी पढ़ें -लखपति दीदी स्कीम के जरिए लोन देने का झांसा देकर ठगी, 50 लाख लेकर हुए फरार

सास का आरोप

प्रदीप की मां सुमन ने पुलिस को बताया कि उनकी बहू सोनी न सिर्फ उनके बेटे के साथ मारपीट करती है, बल्कि उसे गाली देती है और जान से मारने की धमकी भी देती है। सुमन का आरोप है कि सोनी के पास एक देसी पिस्तौल भी है, जिससे वह प्रदीप को डराती-धमकाती है। सुमन ने कहा, 'मैंने पिस्तौल ढूंढने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिली।'

 

उन्होंने यह भी बताया कि सोनी और प्रदीप की शादी चार साल पहले हुई थी। परिवार को उम्मीद थी कि शादी के बाद प्रदीप की शराब की लत छूट जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसी वजह से पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे।

 

यह भी पढ़ें -कठुआ में मिली बड़ी सफलता, सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी आतंकी किया ढेर

वीडियो हुआ वायरल

इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रदीप चारपाई से बंधा हुआ नजर आ रहा है, जबकि घर में मौजूद लोग आपस में बहस करते सुने जा सकते हैं। प्रदीप डरा-सहमा चुपचाप चारपाई पर लेटा हुआ दिखाई देता है। घटना की जानकारी मिलते ही गांव वाले मौके पर पहुंचे और झगड़ा शांत कराने की कोशिश की। इस दौरान मां ने भी अपने बेटे को चारपाई से छुड़ाने की कोशिश की।

पुलिस की जांच जारी

सुमन की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर अलीगढ़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि सोनी के पास वास्तव में कोई देसी बंदूक है या नहीं।