logo

ट्रेंडिंग:

दो वोटर ID मामला: EC ने तेजस्वी को जारी किया नोटिस, मांगी डीटेल

चुनाव आयोग ने तेजस्वी की बात को खारिज करते हुए कहा है कि जो ईपीआईसी नंबर उन्होंने दिखाया था वह आधिकारिक तौर पर जारी ही नहीं किया गया है।

Tejashwi Yadav। Photo Credit: PTI

तेजस्वी यादव । Photo Credit: PTI

दो वोटर आईडी होने के आरोप लगने के बाद चुनाव आयोग ने रविवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को नोटिस जारी किया है। आरोप है कि उनके पास दो EPIC नंबर RAB0456226 और RAB2916120 हैं।। चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव से उनके वोटर आईडी कार्ड की डीटेल्स मांगी हैं। तेजस्वी ने कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है और इसके सबूत के तौर पर उन्होंने एक वोटर आईडी कार्ड दिखाया था। लेकिन आयोग ने उनके दावे को खारिज करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिखाया गया EPIC नंबर (RAB2916120) आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया है।

 

आयोग ने आज तेजस्वी को एक नोटिस भेजा, जिसमें कहा गया कि जांच के बाद पाया गया कि उनका नाम बिहार एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी के लाइब्रेरी भवन (पोलिंग स्टेशन नंबर 204) की वोटर लिस्ट में 416वें नंबर पर दर्ज है, जिसका EPIC नंबर RAB0456228 है। नोटिस में आगे कहा गया, 'आपके द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया EPIC नंबर RAB2916120 प्रारंभिक जांच में आधिकारिक रूप से नहीं पाया गया। इसलिए, कृपया आप 02.08.2025 को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाए गए वोटर आईडी कार्ड की मूल प्रति और विवरण उपलब्ध कराएं, ताकि इसकी पूरी जांच की जा सके।'

 

यह भी पढ़ेंः 'सर्वोच्च नेता के 2 EPIC कार्ड,' BJP को घेरने आए तेजस्वी, खुद घिरे

तेजस्वी ने किया था प्रेस कॉन्फ्रेंस

तेजस्वी ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि चुनाव आयोग ने 65 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए हैं, जिसके लिए आयोग ने मौत और पलायन का कारण बताया। लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग ने वोटर लिस्ट में हटाए गए लोगों के पते, बूथ नंबर या EPIC नंबर की जानकारी नहीं दी, जिससे यह पता लगाना मुश्किल है कि किन लोगों के नाम हटाए गए। तेजस्वी ने कैमरे के सामने अपनी वोटर आईडी की जानकारी आयोग की वेबसाइट पर चेक करने की कोशिश की, लेकिन उनका दावा था कि उनका नाम वहां नहीं मिला।

 

यह भी पढ़ेंः 'पश्चिम बंगाल में 1 करोड़ घुसपैठिए', बिहार जैसा SIR चाहती है BJP

SIR पर विवाद

यह पूरा विवाद स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया के बाद शुरू हुआ, जिसके तहत आयोग ने मतदाता सूची का मसौदा तैयार किया था। इस प्रक्रिया पर पहले से ही सवाल उठ रहे हैं। इस बीच, आयोग के सूत्रों ने दावा किया है कि CPI(ML) के सांसद सुदामा प्रसाद के पास दो वोटर आईडी कार्ड हैं। उनकी पार्टी ने SIR के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap