logo

ट्रेंडिंग:

चीन में सोने की ATM, इधर सोना डालो और उधर पैसा निकालो

शंघाई का पहला गोल्ड एटीएम है, जहां लोग पुराना सोना बेचकर तुरंत पैसे ले सकते हैं।

Image China Gold ATM

सांकेतिक चित्र(Photo Credit: AI Image)

शंघाई के एक बड़े शॉपिंग मॉल में इन दिनों एक छोटा-सा एटीएम सबका ध्यान खींच रहा है। यह कोई साधारण एटीएम नहीं, बल्कि शंघाई का पहला गोल्ड एटीएम है, जहां लोग पुराना सोना बेचकर तुरंत पैसे ले सकते हैं। जैसे-जैसे सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड बना रही हैं, वैसे-वैसे यह एटीएम लोगों के बीच लोकप्रिय बन गया है।

 

इस मशीन के पास लोगों की भीड़ लगी रहती है। मशीन के अंदर 1200 डिग्री सेल्सियस पर सोना पिघलता है और स्टाफ हर ग्राहक को सावधानी से पूरी प्रक्रिया समझाता है। लोग पुराने कंगन, हार और अन्य गहनों को मशीन में डालते हैं और बदले में तुरंत भुगतान लेते हैं।

 

यह भी पढ़ें: UPI पर कोई GST नहीं, सरकार ने इसे बताया अफवाह

क्या खास है इस एटीएम में?

यह मशीन पारंपरिक ज्वेलरी दुकानों का एक आधुनिक विकल्प बन रही है। इसमें लाइव रेटिंग, सोने की शुद्धता की जांच, वजन मापना और तुरंत बैंक ट्रांसफर जैसी सुविधाएं हैं। इसका पूरा प्रोसेस बहुत सरल है – मशीन पहले गहनों का वजन करती है, फिर उनकी शुद्धता (आमतौर पर 99.99%) जांचती है और उसके बाद शंघाई गोल्ड एक्सचेंज के लाइव रेट के आधार पर भुगतान तय करती है। इसमें सिर्फ एक मामूली सर्विस चार्ज कटता है।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे भारत में लाने की उम्मीद जताई। एक यूजर ने लिखा, ‘वाह! उम्मीद है भारत में भी ऐसा एटीएम जल्द आए।’ वहीं एक अन्य ने मजाक में कहा, ‘यह तो चैन स्नैचरों के लिए भी फायदेमंद होगा!’

 

यह भी पढ़ें: हर साल नया पंगा फिर भी 127 अरब डॉलर का कारोबार कर रहे भारत और चीन

चीन में सोने की परंपरा और नया चलन

चीन में सोना हमेशा से खुशहाली और सुरक्षा का प्रतीक रहा है। शादी, जन्मदिन या त्योहारों पर सोने के गहने उपहार में देना परंपरा का हिस्सा है। पहले यह खासतौर पर बुजुर्गों तक सीमित था लेकिन अब युवा भी सोने में दिलचस्पी ले रहे हैं। विश्व गोल्ड काउंसिल ने बताया कि अब चीन में 1990 के बाद जन्मे लोग गोल्ड खरीदारों का आधे से ज्यादा हिस्सा हैं।

 

इस मशीन को शेनझेन की Kinghood Group ने बनाया है और अब तक यह करीब 100 शहरों में पहुंच चुकी है। शंघाई में एक और मशीन लगाने की योजना भी चल रही है। जैसे-जैसे सोने की कीमतें बढ़ रही हैं, वैसे-वैसे इस तरह की तकनीक लोगों को आकर्षित कर रही है।

Related Topic:#China#Gold Rate

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap