ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने भारतीय शहरों में एलपीजी सिलिंडर की कीमत में 6 रुपये की बढ़ोतरी का फैसला किया है। इसे शनिवार को 1 मार्च से प्रभावी माना जाएगा।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की सहायक कंपनी इंडेन के अनुसार, 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल एलपीजी सिलिंडर की कीमत 1,797 रुपये से बढ़कर 1,803 रुपये हो गई है।
हालांकि, फरवरी में एलपीजी सिलिंडर की कीमत में 7 रुपये की कमी की गई थी। अब कीमत बढ़ने से होटल, रेस्टोरेंट और अन्य कॉमर्शियल प्रतिष्ठानों में खाने पीनी की चीजों की कीमत बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें: PF पर इस साल भी मिलेगा सालाना 8.25% का ब्याज, नहीं हुआ कोई बदलाव
हुई थी बेतहाशा वृद्धि
मार्च 2023 में कॉमर्शियल एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि करते हुए 352 रुपये बढ़ा दिया गया था। इस बीच घरेलू सिलिंडर की कीमतें कई महीनों तक नहीं बदलीं।
अब यह रिवाइज्ड कीमतें 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल सिलिंडर के लिए बढ़ाई गई हैं। हालांकि, कॉमर्शियल सिलिंडर की कीमतें शहर-दर-शहर अलग अलग हैं इसलिए स्थानीय सप्लायर के जरिए इसकी कीमतों के बारे में पता लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- जितना अदाणी ने पूरी जिंदगी कमाया, मस्क ने सिर्फ दो महीने में गंवाया
बड़े शहरों में क्या हैं कीमतें
अगर चार महानगरों की बात करें तो दिल्ली में इसकी कीमत 1803 रुपये, कोलकाता में 1913 रुपये, मुंबई में 1755 रुपये तो चेन्नई में 1965 रुपये है।
मार्च के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) द्वारा नए एलपीजी मूल्य संशोधन के अनुसार, घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमतें अपरिवर्तित बनी हुई हैं। 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलिंडर की दरें अगस्त 2024 से समान बनी हुई हैं।
कीमतों में वृद्धि से रेस्तरां, होटल और अन्य कॉमर्शियल प्रतिष्ठानों की लागत बढ़ सकती है। हालांकि, चूंकि यह वृद्धि एक महीने पहले ₹7 की कीमत में कमी के बाद हुई है, इसलिए माना जा रहा है कि यह अतिरिक्त वृद्धि में नहीं आएगा।