अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने दावा किया है कि अमेरिका से इम्पोर्ट होने वाले सामान पर कटौती करने के लिए भारत राजी हो गया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'भारत हमसे भारी टैरिफ वसूलता है। आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते। आखिरकार, वे सहमत हो गए हैं और टैरिफ में कटौती करना चाहते हैं, क्योंकि कोई तो आखिरकार उनकी पोल खोल रहा है।'
एक हफ्ते में यह तीसरी बार है जब ट्रंप ने भारत के टैरिफ को लेकर बयान दिया है। उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब भारतीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका में ट्रेड पर बातचीत करने के लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें-- ट्रम्प के रिवेंज टैक्स की काट ढूंढ रहा भारत, बदलेंगे ट्रम्प के तेवर
भारत-अमेरिका के बीच होनी है डील
भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही ट्रेड डील हो सकती है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि जल्द ही अमेरिका के साथ बाइलेटरल ट्रेड एग्रीमेंट होने वाला है, जिससे दोनों देशों के बीच कारोबार बढ़ेगा।
उन्होंने कहा, 'बाइलेटरल ट्रेड एग्रीमेंट के लिए दोनों सरकारें चर्चा कर रही हैं। इस एग्रीमेंट का मकसद गुड्स और सर्विस सेक्टर में भारत-अमेरिका के दोतरफा कारोबार को मजबूत और गहरा करना है। इसके साथ ही टैरिफ और नॉन-टैरिफ बाधाओं को कम करना है।'
यह भी पढ़ें-- 'जंग चाहते हैं तो वही सही', ट्रंप के टैरिफ वॉर पर चीन की धमकी
ट्रंप ने टैरिफ लगाने की दी थी धमकी
डोनाल्ड ट्रंप जब से अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं, तब से ही वे टैरिफ लगाने की धमकी दे रहे हैं। भारत पर उन्होंने 'रेसिप्रोकल टैरिफ' यानी जैसे को तैसा टैरिफ लगाने की धमकी दी है। हाल ही में अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा था, 'यूरोपीय संघ, चीन, ब्राजील, भारत और कई सारे देश हमसे बहुत ज्यादा टैरिफ वसूलते हैं। भारत हमसे 100% टैरिफ वसूलता है। यह अमेरिका के लिए सही नहीं है। 2 अप्रैल से हम रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करेंगे और जो देश हम पर जितना टैरिफ लगाते हैं, हम भी उतना ही टैरिफ लगाएंगे।'