logo

ट्रेंडिंग:

43% टूटे शेयर, $132 अरब घटी नेटवर्थ; कितनी मुसीबत में हैं एलन मस्क?

एलन मस्क काफी मुश्किल में हैं। उनकी कंपनी टेस्ला के शेयर लगातार गिरते जा रहे हैं। इस साल टेस्ला के शेयर 43 फीसदी टूट चुके हैं। उनकी नेटवर्थ 132 अरब डॉलर घट चुकी है।

trump and musk

टेस्ला के साथ मस्क और ट्रंप। (Photo Credit: Social Media)

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के शायद 'बुरे दिन' चल रहे हैं। उनकी अमीरी भी कम होती जा रही है। उनकी कंपनी टेस्ला के शेयर लगातार गिर रहे हैं। इसलिए अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला की कार भी खरीद ली है। 


एक दिन पहले ही ट्रंप ने टेस्ला कार खरीदने का ऐलान किया था। इसके बाद एलन मस्क टेस्ला की 5 कार लेकर व्हाइट हाउस पहुंचे। इनमें से ट्रंप ने अपनी पसंद की रेड कलर की टेस्ला खरीदी। ट्रंप का कहना है कि 'एलन मस्क अपना सबकुछ दांव पर लगा रहे हैं लेकिन कुछ कट्टर वामपंथी उनका बायकॉट कर रहे हैं, ताकि उन्हें नुकसान पहुंचा सकें।'

 


एलन मस्क के लिए 2025 अब तक अच्छा नहीं रहा है। उनकी संपत्ति लगातार घटती जा रही है। सोमवार को ही एक दिन में उनकी संपत्ति 29 अरब डॉलर घट चुकी है। उनकी कंपनी टेस्ला के शेयर का भाव भी गिरता जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें-- भारत आएगी मस्क की Starlink? जानें सैटेलाइट से कैसे चलेगा इंटरनेट

टेस्ला के गिरते शेयर

एलन मस्क लगातार घाटे में चल रहे हैं। इस साल टेस्ला के शेयर लगभग 43 फीसदी गिर चुके हैं। 31 दिसंबर तक टेस्ला के शेयर की कीमत 403.84 डॉलर थी। 11 मार्च तक उनके शेयर की कीमत 230.58 डॉलर पहुंच गई।


10 मार्च को टेस्ला के शेयरों में 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। 7 मार्च को जब मार्केट बंद हुआ था, तब टेस्ला के शेयरों का भाव 262.67 डॉलर था। सोमवार को जब मार्केट खुला तो टेस्ला के शेयर 222.15 डॉलर पर बंद हुए। टेस्ला के शेयरों में यह सितंबर 2020 के बाद सबसे बड़ी गिरावट थी। सितंबर 2020 में एक ही दिन में टेस्ला के शेयर 21 फीसदी तक गिर गए थे। पिछले साल 17 दिसंबर को टेस्ला के शेयरों की कीमत 479.86 डॉलर तक पहुंच गई थी।


शेयरों में गिरावट के कारण कंपनी की मार्केट कैप भी लगातार घट रही है। 17 दिसंबर 2024 को टेस्ला की मार्केट कैप 1.5 ट्रिलियन डॉलर (131 लाख करोड़ रुपये) थी। अब टेस्ला की मार्केट कैप लगभग आधी होकर 722 अरब डॉलर (करीब 63 लाख करोड़ रुपये) हो गई है।

 

यह भी पढ़ें-- भारत में एलन मस्क की एंट्री क्या मजबूरी है? समझें टेस्ला का पूरा प्लान

मस्क की संपत्ति 132 अरब डॉलर घटी

एलन मस्क भले ही अब भी दुनिया के सबसे रईस शख्स हों लेकिन उनकी संपत्ति में सबसे घटी है। इस साल 1 जनवरी से अब तक उनकी संपत्ति 132 अरब डॉलर (करीब 11.5 लाख करोड़ रुपये) घट गई है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, दिसंबर 2024 तक एलन मस्क की कुल नेटवर्थ 486 अरब डॉलर (करीब 42.37 लाख करोड़ रुपये) थी। 


सोमवार को ही टेस्ला के शेयर 15 फीसदी तक गिरने की वजह से मस्क की नेटवर्थ 29 अरब डॉलर (करीब 2.52 लाख करोड़ रुपये) कम हो गई थी। सोमवार से पहले तक उनकी संपत्ति 330 अरब डॉलर थी जो मार्केट बंद होने तक 301 अरब डॉलर हो गई थी। 


हालांकि, अगले दिन ही मस्क ने रिकवर कर लिया। फोर्ब्स के मुताबिक, 12 मार्च तक उनकी नेटवर्क 324 अरब डॉलर (करीब 28.25 लाख करोड़ रुपये) हो गई है।

 

यह भी पढ़ें-- चंद्रमा पर बसने का सपना रहेगा अधूरा? मंगल है NASA का नया लक्ष्य!

मस्क बोले- सब ठीक होगा

एलन मस्क के लिए एक बड़ी दिक्कत टेस्ला कारों की बिक्री में आ रही गिरावट भी बनी हुई है। 


यूरोप में जनवरी में टेस्ला कारों की बिक्री में 45% की गिरावट आई है। जनवरी 2024 में यूरोप में टेस्ला की 18,161 कार बिकी थीं लेकिन इस साल 9,945 कार ही बिकीं। 


अकेले जर्मनी में ही टेस्ला की बिक्री में जनवरी में 59.5% और फरवरी में 76.3% की गिरावट आई है। इस साल के दो महीनों में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ला की बिक्री 65.5% तक घट गई है। वहीं, चीन में भी टेस्ला की बिक्री फरवरी में 49.16% तक गिर गई है। टेस्ला के लिए चीन बड़ा बाजार है। 


टेस्ला के शेयर गिर रहे हैं। मार्केट कैप घट रही है। एलन मस्क की नेटवर्थ भी घट रही है। टेस्ला की बिक्री में भी गिरावट आ रही है। बावजूद इसके एलन मस्क को एक दिन सबकुछ ठीक होने की उम्मीद है। एलन मस्क का कहना है, 'अंत में सब ठीक होगा।'

Related Topic:#Elon Musk

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap