logo

ट्रेंडिंग:

₹13 लाख करोड़, ट्रंप से लड़ाई में मस्क ने एक दिन में कितना गंवाया?

डोनाल्ड ट्रंप से अनबन का असर एलन मस्क के कारोबार पर दिखने लगा है। गुरुवार को मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में 14% से ज्यादा की गिरावट आई है। मस्क की नेटवर्थ भी 26 अरब डॉलर घट गई है।

musk vs trump

प्रतीकात्मक तस्वीर। (AI Generated Image)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की लड़ाई का असर अब मार्केट पर भी दिखने लगा है। एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। टेस्ला के शेयरों में गुरुवार को 14% से ज्यादा की गिरावट आई। इसका असर कंपनी की मार्केट कैप पर पड़ा। टेस्ला की मार्केट कैप अब 1 ट्रिलियन डॉलर से भी नीचे आ गई है।


मस्क और ट्रंप के बीच अच्छी दोस्ती थी। हालांकि, दोनों के बीच बात तब बिगड़ गई, जब ट्रंप 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' लेकर आए। इसमें कई ऐसे प्रावधान हैं, जिस पर मस्क ने आपत्ति जताई है। मस्क ने पिछले हफ्ते डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) भी छोड़ दिया था। हालांकि, तब उन्होंने ट्रंप का शुक्रिया अदा किया था लेकिन अब बात बहुत ज्यादा बिगड़ती नजर आ रही है।


अब मस्क ने दावा किया है कि ट्रंप का नाम जेफरी एपस्टीन की फाइलों में है, इसलिए उन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया है। वहीं, ट्रंप ने तो यहां तक कह दिया कि मस्क 'पागल' हो चुके हैं। ट्रंप ने कहा, 'एलन और मेरे बीच बहुत अच्छे रिश्ते थे। मुझे नहीं पता कि हम आगे रहेंगे भी या नहीं।' इस पर जवाब देते हुए मस्क ने कहा, 'मेरे बिना ट्रंप चुनाव हार जाते।'

 

यह भी पढ़ें-- ट्रंप के 'ब्यूटीफुल बिल' में ऐसा क्या है, जिसने मस्क को कर दिया नाराज?

ट्रंप से दोस्ती और दुश्मनी का असर शेयर पर!

डोनाल्ड ट्रंप से दोस्ती और दुश्मनी का असर एलन मस्क की टेस्ला के शेयर पर देखने को मिला है। 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में मस्क ने ट्रंप के चुनावी कैंपेन पर अरबों डॉलर खर्च किए थे। ट्रंप सरकार में मस्क के शामिल होने से टेस्ला के शेयर भी बढ़े थे। हालांकि, अब उनसे लड़ाई का असर टेस्ला के शेयरों पर दिख रहा है।

 


ट्रंप से नजदीकियों के चलते मस्क की छवि पर भी असर पड़ा है। DOGE की कमान संभालते हुए मस्क ने सरकारी खर्च में कटौती करने के लिए बड़े पैमाने पर छंटनियां की थीं। इसका असर टेस्ला की बिक्री पर पड़ा। चीन, यूरोप समेत दुनिया के बाजारों में EV की बढ़ती मांग के बावजूद टेस्ला की बिक्री में गिरावट आई।


टेस्ला के शेयरहोल्डर डेनिस डिक ने कहा, 'एलन की राजनीति स्टॉक को नुकसान पहुंच रहा है। पहले उन्होंने खुद को ट्रंप के साथ जोड़ा, जिससे डेमोक्रेटिक खरीदार परेशान हो गए। अब उन्होंने ट्रंप सरकार से दुश्मनी मोल ले ली है।'

 

यह भी पढ़ें-- F&O की एक्सपायरी को लेकर BSE और NSE में झगड़ा क्यों? समझें पूरा खेल

झटके में हुआ अरबों का नुकसान

ट्रंप के साथ बढ़ती तकरार के बीच गुरुवार को टेस्ला के शेयरों में जबरदस्त गिरावट आई। टेस्ला के शेयर की कीमत 14.26% की गिरावट आई। 4 जून को टेस्ला के एक शेयर की कीमत 332.05 डॉलर थी, जो 5 जून को कम होकर 284.70 डॉलर हो गई।


टेस्ला के शेयरों में इतनी गिरावट आने से कंपनी की मार्केट कैप में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट भी आ गई। शेयरों में गिरावट से टेस्ला की मार्केट कैप 152 अरब डॉलर से ज्यादा कम हो गई। भारतीय करंसी में यह रकम 13 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। अब कंपनी की मार्केट कैप 916 अरब डॉलर (करीब 79 लाख करोड़ रुपये) हो गई है। पहले कंपनी की मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा थी।

 


ट्रंप के शपथ लेने के बाद टेस्ला के शेयरों में जबरदस्त उछाल आई थी। इस साल 21 जनवरी को टेस्ला के एक शेयर की कीमत 424 डॉलर से ज्यादा थी। इस हिसाब से अब तक टेस्ला के शेयरों में 33 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

 

यह भी पढ़ें-- कपड़े, टीवी, किचन; आपकी जिंदगी में कितना घुस गया है चीन?

एलन मस्क पर कैसे पड़ रहा इसका असर?

मस्क और ट्रंप की लड़ाई ने निवेशकों की टेंशन बढ़ा दी है। यही कारण है कि मस्क की टेस्ला के शेयरों में गिरावट आई है। 2010 में टेस्ला पब्लिक हुई थी। इन 15 साल में गुरुवार को 11वां ऐसा मौका था, जब टेस्ला के शेयर में इतनी ज्यादा गिरावट देखने को मिली।


टेस्ला के शेयरों में गिरावट के चलते मस्क की नेटवर्थ में भी कमी आई है। गुरुवार को मस्क को 26 अरब डॉलर (2.23 लाख करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है। फोर्ब्स के मुताबिक, अब उनकी नेटवर्थ 388 अरब डॉलर (33.31 लाख करोड़ रुपये) हो गई है। इसे ऐसे समझ लीजिए कि ट्रंप की नेटवर्थ 5.5 अरब डॉलर है। मस्क को एक दिन में इससे 5 गुना ज्यादा का नुकसान हुआ है।


एक हैरान करने वाली बात यह है कि गुरुवार को टेस्ला की मार्केट कैप 152 अरब डॉलर से ज्यादा कम हो गई। यह तीन बड़ी ऑटो कंपनियों- फोर्ड, जनरल मोटर्स और रिवियन की कुल मार्केट कैप से भी कहीं ज्यादा है। इन तीनों कंपनियों की कुल मार्केट 100 अरब डॉलर के आसपास है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap