logo

ट्रेंडिंग:

GST में कमी का असर, लोगों ने क्रेडिट कार्ड से खर्चे 6 गुना ज्यादा पैसे

GST में कटौती क्या हुई, लोगों ने जमकर खर्च करना शुरू कर दिया। डेटा से पता चलता है कि 22 सितंबर को लोगों ने क्रेडिट कार्ड से 10 हजार करोड़ से ज्यादा की खरीदारी कर डाली थी।

gst change

प्रतीकात्मक तस्वीर। (AI Generated Image)

नया वाला GST लागू हो गया है। 22 सितंबर से आम आदमी की जरूरत की बहुत सारी चीजें बहुत सस्ती हो गई हैं। कई सारी चीजों पर तो अब GST ही खत्म कर दिया गया है। सरकार को उम्मीद थी कि GST में कटौती के बाद लोग खुलकर खर्च करेंगे और ऐसा हो भी रहा है। आंकड़ों से पता चलता है कि GST की नई दरें लागू होने के बाद ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खर्च में जबरदस्त उछाल आया है। हैरान करने वाली बात यह है कि GST कटौती का फायदा पहले ही दिन उठाने के लिए लोगों ने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया।


इंडियन एक्सप्रेस ने रिजर्व बैंक (RBI) के डेटा के हवाले से बताया है कि 22 सितंबर को ई-कॉमर्स पर क्रेडिट कार्ड के जरिए 10 हजार करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ था। यह 21 सितंबर की तुलना में लगभग 6 गुना ज्यादा था।


डेटा बताता है कि सिर्फ क्रेडिट कार्ड ही नहीं, बल्कि डेबिट कार्ड से भी लोगों ने जमकर खरीदारी की। 21 सितंबर को डेबिट कार्ड से 193 करोड़ रुपये की खरीदारी हुई थी। जबकि, 22 सितंबर को लोगों ने डेबिट कार्ड से 800 करोड़ से ज्यादा की खरीदारी की थी।

 

यह भी पढ़ें-- मनमोहन के दौर में 29% तो मोदी सरकार में कितना गिरा रुपया? समझिए गणित

कैसे कितनी बढ़ी खरीदारी?

  • क्रेडिट कार्ड से: ई-कॉमर्स पर 21 तारीख को क्रेडिट कार्ड से 36.16 लाख ट्रांजैक्शन हुए थे और लोगों ने 1.514 करोड़ रुपये खर्च किए थे। 22 तारीख को 94.99 लाख ट्रांजैक्शन में लगभग 10,412 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।
  • POS मशीन से: दुकानों और शोरूम पर POS मशीन के जरिए भी क्रेडिट कार्ड से जमकर लेन-देन हुआ था। 21 तारीख को POS के जरिए क्रेडिट कार्ड से 1,107 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, जबकि 22 तारीख को 2,534 करोड़ खर्च किए गए थे।
  • डेबिट कार्ड से: 21 सितंबर को डेबिट कार्ड से सिर्फ 193 करोड़ की खरीदारी हुई थी लेकिन 22 को 814 करोड़ रुपये की खरीदारी हुई, जो 4 गुना ज्यादा थी। 22 तारीख को डेबिट कार्ड के जरिए 14.33 लाख ट्रांजैक्शन हुए थे।
  • UPI से: रिजर्व बैंक के डेटा से बता चलता है कि 22 तारीख को UPI ट्रांजैक्शन भी खूब बढ़ा। 21 सितंबर को UPI से 60,320 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ था। वहीं, 22 सितंबर को UPI से 82,477 करोड़ रुपये का लेन-देन किया गया।

यह भी पढ़ें-- सुबह से शाम तक... घर में रोज यूज होने वाली चीजों से कितना बचेगा अब?

 

बढ़ रहा डिजिटल ट्रांजैक्शन

एक वक्त था जब लोग डिजिटल लेन-देन करने से लोग बचते थे लेकिन अब यह ज्यादातर लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया है।


डिजिटल ट्रांजैक्शन में UPI, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड तक को गिना जाता है। RBI का डेटा बताता है कि अब हर दिन जितना लेन-देन होता है, उसमें से 74% डिजिटल ट्रांजैक्शन है। इसका मतलब हुआ कि हर 100 में से 74 रुपये का ट्रांजैक्शन डिजिटल हो रहा है।


हैदराबाद, पुणे, बेंगुलुरु जैसे शहरों में डिजिटल ट्रांजैक्शन बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ अहमदाबाद, कोलकाता, जमशेदपुर, मुदरै और राजकोट जैसे शहरों में अभी भी ज्यादातर लेन-देन नकद में ही हो रहा है।

Related Topic:#GST

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap