logo

ट्रेंडिंग:

सुबह से शाम तक... घर में रोज यूज होने वाली चीजों से कितना बचेगा अब?

GST की नई दरें लागू हो चुकी हैं। सरकार का तर्क है कि GST में कटौती से अब बचत ही बचत होगी। मगर कितनी बचत हो सकती है? जानते हैं।

gst

प्रतीकात्मक तस्वीर। (Photo Credit: PTI)

आखिरकार गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) में जो कटौती हुई थी, वह लागू हो गई है। GST की नई दरें 22 सितंबर से लागू हो गई हैं। इसके साथ ही रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली बहुत सी चीजें सस्ती हो गई हैं। 


नया वाला GST लागू होने से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए बताया था कि अब तक जिन चीजों पर 12% GST लगता था, उनमें से 99% चीजें अब 5% के दायरे में आ गई हैं। उन्होंने यह भी बताया था कि खाने-पीने की चीजें, साबुन-टूथपेस्ट जैसी रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वालीं बहुत सी चीजों पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा।


उन्होंने कहा था कि GST की कम दरों से लोगों के लिए अपने सपनों को पूरा करना आसान हो जाएगा चाहे वह घर बनाना हो, टीवी या रेफ्रिजरेटर खरीदना हो या स्कूटर, बाइक या कार खरीदना हो, अब सब कम खर्च में होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी बताया था कि GST और इनकम टैक्स में राहत को अगर मिला दिया जाए तो लोगों को 2.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बचत होगी। उन्होंने कहा कि इसलिए सरकार 'बचत उत्सव' मना रही है।

 

यह भी पढ़ें-- सस्ता या महंगा, ब्रैंडेड जैकेट की कीमतों पर GST का क्या असर होगा?

GST में बदला क्या है?

GST को 1 जुलाई 2017 को लागू किया गया था। तब इसमें 4 स्लैब- 5%, 12%, 18% और 28% की स्लैब थी। अब 8 साल बाद इसे बदला गया है। अब इसमें 2 ही स्लैब- 5% और 12% ही कर दिए गए हैं। एक 40% की दर भी है, जो लग्जरी आइटम्स और सिगरेट-तंबाकू जैसी चीजों पर लागू होगी।


नई दरें लागू होने के बाद खाने-पीने की चीजें, दवाइयां, कपड़े-जूते, खेती से जुड़े उपकरण और कार-बाइक जैसी 375 चीजें सस्ती हो गई हैं। 


सरकार के मुताबिक, पहले जिन चीजों पर 12% GST लगता था, अब उनमें से 99% चीजों को 5% के दायरे में लाया गया है। वहीं, पहले जो चीजें 28% स्लैब में आती थीं, उनमें से 90% चीजों पर अब 18% GST लगाया जाएगा। वहीं, बहुत सी चीजें ऐसी है जिन पर पहले 5% या 12% GST लगता था लेकिन अब इन्हें टैक्स फ्री कर दिया गया है। यानी, अब इन पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

 

यह भी पढ़ें-- GST सुधार लागू, TV से दवाई तक, कौन सी चीजें हुईं सस्ती? लिस्ट देखिए

 

इससे आपके लिए क्या बदल गया?

मोदी सरकार 'GST बचत उत्सव' कह रही है। सरकार का कहना है कि इससे बचत ही बचत होगी। पीएम मोदी ने कहा कि नए सुधारों से बचत बढ़ेगी और लोगों के लिए अपने पसंद की चीजें खरीदना आसान हो जाएगा।


सरकार का अनुमान है कि खाने-पीने की चीजें और रोजमर्रा की जरूरतों की कीमतें कम होने से घर खर्च का बिल 13 फीसदी तक कम हो जाएगा। वहीं, एक छोटी कार खरीदने वाले को लगभग 70 हजार रुपये की बचत होगी। ऐसा भी अनुमान है कि स्टेशनरी, कपड़े-जूते और दवाइयों की खरीदारी पर 7 से 12 फीसदी की बचत होगी जबकि हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने पर यह बचत 18% तक पहुंच जाएगी। 


18 सितंबर को क्रिसिल ने एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें अनुमान लगाया गया था कि GST में बदलाव से कितनी बचत हो सकती है? क्रिसिल ने बताया था कि आम आदमी कम से कम 30 चीजों का इस्तेमाल हर रोज करता है, जिनमें से 11 सामान ऐसे हैं जो सस्ती हो गई हैं। इन 30 चीजों में खाने-पीने का सामान, दूध, कपड़े, जूते, दवाइयां, पैकेज्ड फूड, गैस, मोबाइल रिचार्ज, टीवी, कार-बाइक, ऑटो रिक्शा, साबुन और बस का किराया जैसी जरूरत की चीजें थीं। क्रिसिल का अनुमान है कि कीमतें घटने से खपत बढ़ेगी।


EY इंडिया के टैक्स पार्टनर ने CNBC को बताया था कि GST में कटौती से आम आदमी को हर महीने 12सौ रुपये से ज्यादा की बचत होगी। उन्होंने बताया था, 'अगर एक आम आदमी हर महीने 50 हजार रुपये कमाता है और अपनी जरूरत पर 25 हजार रुपये खर्च करता है तो इसमें से 15 हजार रुपये की चीजें ऐसी हैं, जहां कटौती हुई है। इसका मतलब है कि आम आदमी को हर महीने लगभग 1,275 रुपये की बचत होगी।'


वहीं, फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि ग्रामीण इलाकों में रहने वालों की जरूरत की 75% से ज्यादा चीजें ऐसी हैं, जिन पर या तो कोई टैक्स नहीं लगेगा या फिर सिर्फ 5% GST ही लगेगा। इसी तरह, शहरी इलाकों में रहने वालों की जरूरत की 66% चीजों पर 5% या 0% टैक्स ही लगेगा।

 

यह भी पढ़ें-- लग्जरी लाइफस्टाइल जीना कितना महंगा पड़ेगा? समझिए

 

आपकी डेली लाइफ पर कैसे पड़ेगा इसका असर?

GST की दरों में कटौती से आपकी डेली लाइफ पर भी इसका असर पड़ेगा। कम से कम 375 चीजें ऐसी हैं, जिन पर टैक्स या तो कम हो गया है या फिर खत्म हो गया है।


आप सुबह उठते से जो टूथपेस्ट करते हैं, वह सस्ता हो गया है। 200 ग्राम का टूथपेस्ट जो पहले 153 रुपये का था, वह अब 135 रुपये का हो गया है। कॉफी भी सस्ती हो गई है। नेसकैफे क्लासिक (45 ग्राम) पहले 265 रुपये की थी, अब यह 235 रुपये की हो गई है। नेस्कैफे गोल्ड का 200 ग्राम का पैकेट अब 95 रुपये सस्ता होकर 755 रुपये में मिलेगा। सनफीस्ट मारी लाइट का बिस्किट का पैकेट अब 170 की बजाय 150 रुपये में मिलेगा। गाय का 1 लीटर घी का पैकेट अब 1,080 की बजाय 1,010 रुपये में मिलेगा। ट्रॉपिकाना ऐपल जूस (1 लीटर) अब 115 की जगह 105 रुपये और मैंगो स्लाइस (1.2 लीटर) अब 70 की जगह 65 रुपये में मिलेगा। अगर सुबह-सुबह डाबर का च्यवनप्राश खाकर निकलते हैं तो इसका 900 ग्राम का पैकेट अब 475 की जगह 440 रुपये में मिलेगा।


नेस्ले इंडिया पहले मैगी का 500 ग्राम का पैकेट देती थी, अब यह 600 ग्राम का होगा। नेस्ले ने न सिर्फ मैगी की क्वांटिटी बढ़ाई है, बल्कि इसकी कीमत भी घटा दी है। अब मैगी का 600 ग्राम का पैकेट 120 की बजाय 116 रुपये में मिल रहा है। 


दूध, रोटी, पनीर, खाखरा और खाने-पीने की जरूरत की चीजों पर अब कोई GST नहीं लगेगा। अनुमान है कि खाने-पीने की जरूरत की चीजों पर GST घटाने या खत्म करने से हर परिवार को हर महीने 3 हजार रुपये तक की बचत हो सकती है। इतना ही नहीं, अगर आप हेल्थ या लाइफ इंश्योरेंस लेते हैं तो उस पर भी बचत होगी, क्योंकि इन पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा जबकि पहले इन पर 18% GST लगता था। बिजनेस टुडे के मुताबिक, अब 20 हजार के प्रीमियम वाली हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी पर 3,600 और 10 हजार प्रीमियम वाली लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर 1,800 रुपये तक की बचत हो सकती है।


बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर भी खर्चा कम हो गया है। क्योंकि पेन-पेंसिल और कॉपी-किताब जैसी स्टेशनरी की चीजों पर अब 5% या 0% GST ही लगेगा। पहले इन पर 12% GST लगता था। अनुमान है कि स्टेशनरी पर अगर पहले 1 हजार रुपये खर्च होते थे तो अब उसकी जगह 850 रुपये ही खर्च होंगे। 


मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक साबुन, टूथपेस्ट, शैंपू, हेयर ऑयल और टूथ पाउडर जैसी रोजमर्रा की चीजें अब 5% GST के दायरे में आ गई हैं। इससे एक मिडिल क्लास परिवार पहले अगर 5 हजार रुपये इन चीजों पर खर्च करता है। अब इन पर हर महीने 500 रुपये की बचत हो सकती है।

 

यह भी पढ़ें-- 4 की जगह अब 2 स्लैब; नए GST से सरकार को कितना नफा-नुकसान? समझिए गणित

 

टीवी-एसी और गाड़ी खरीदना भी सस्ता

पहले छोटी गाड़ियों पर 28% GST लगता था, जिसे अब घटाकर 18% कर दिया गया है। इन पर सेस भी लगता था, जिसे खत्म कर दिया है। इससे कार और बाइक सस्ती हो गई हैं। 


सरकार का अनुमान है कि अगर एक व्यक्ति छोटी कार खरीदता है तो उसकी औसतन 70 हजार रुपये तक की बचत हो सकती है। वहीं, अगर 350 सीसी तक की बाइक या स्कूटर खरीदता है तो उसके 8 हजार रुपये बच सकते हैं।


टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर भी GST को 28% को घटाकर 18% कर दिया है। अगर आप 32 इंच की टीवी खरीदते हैं तो इस पर 3,500 रुपये तक बचा सकते हैं। अगर एसी खरीदते हैं तो इस पर 2,800 रुपये तक की बचत हो सकती है।


हालांकि, घर बैठे खाना मंगाना महंगा हो गया है। जोमैटो और स्विगी जैसी फूड डिलिवरी ऐप्स पर अब 18% GST लगेगा। अनुमान है कि इससे हर ऑर्डर पर 2 से 2.5 रुपये तक बढ़ सकते हैं।

Related Topic:#GST

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap