logo

ट्रेंडिंग:

गुरुग्राम-पंचकूला बनेंगे AI हब, हरियाणा के CM सैनी का बजट में ऐलान

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 2025-26 का बजट पेश कर रहे हैं। उन्होंने बजट में डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर बनाने का ऐलान किया है।

nayab singh saini

बजट पेश करते नायब सिंह सैनी। (Photo Credit: X@cmohry)

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 2025-26 का बजट पेश कर रहे हैं। बतौर वित्त मंत्री यह उनका पहला बजट है। उन्होंने 2.05 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट पेश किया। पिछले बजट की तुलना में इस बार लगभग 14 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। विधानसभा पहुंचने से पहले सीएम सैनी ने बताया था कि सभी वर्गों के साथ 11 बैठकें करने के बाद बजट तैयार किया गया है। विधानसभा में बजट पेश करते हुए सीएम सैनी ने डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर बनाने का ऐलान किया।

हरियाणा के बजट से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानेंः-

 

Live Updates

March 17, 15:06

हरियाणा के बजट से स्वास्थ्य को क्या मिला?

 

 

March 17, 15:05

हरियाणा के बजट से शिक्षा को क्या मिला?

 

 

March 17, 15:04

हिसार एयरपोर्ट पर गोदाम बनेगा

मुख्यमंत्री सैनी ने ऐलान किया कि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए हिसार एयरपोर्ट में एयर कार्गो के लिए एक गोदाम बनाया जाएगा। 2025-26 में 3 लाख मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम और यमुनानगर में आधुनिक तकनीक का 1 लाख टन की क्षमता का एक सायलो बनाया जाएगा।

March 17, 15:01

ओलंपिक विजेताओं के लिए भी ऐलान

सीएम सैनी ने कहा कि ओलंपिक में हरियाणा के पदक विजेताओं को 10 लाख रुपये तक का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। अगर वे अपना खुद का कारोबार शुरू करना चाहें तो 10 लाख रुपये की मदद भी की जाएगी। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री युवा कौशल सम्मान योजना के तहत स्नातक और स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष के छात्रों को इंटर्नशिप कराई जाएगी। इस दौरान उन्हें हर महीने 10 हजार रुपये का मानदेय दिया जाएगा। कई बहुतकनीकी संस्थान हैं, इन सबमें प्रतिस्पर्धा की भावना जाग्रत करने के लिए योजना शुरू की जाएगी। पहले स्थान पर आने वाले संस्थान को 50 लाख, दूसरे वाले को 25 लाख और तीसरे स्थान वाले को 10 लाख की राशि दी जाएगी।

March 17, 14:57

छात्राओं को 1 लाख की स्कॉलरशिप

सीएम सैनी ने कहा, हम हरियाणा में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल की तर्ज पर हर जिले में एक मॉडल महाविद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। 20 करोड़ रुपये की लागत अनुसंधान कोष बनाया जाएगा। महाविद्यालयों में लड़कियों की संख्या बढ़ाने के लिए कल्पना चावला छात्र योजना शुरू की जाएगी। स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को 1 लाख रुपये तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी।

March 17, 14:53

हर 10 किलोमीटर पर खुलेगा मॉडल स्कूल

सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा में शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 2025-26 में हर 10 किलोमीटर पर एक नया मॉडल संस्कृति स्कूल खोला जाएगा। राजकीय विद्यालयों में छात्रों को फ्रेंच सिखाई जाएगी। 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर 10 साल के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।

March 17, 14:43

धान की बुआई पर सब्सिडी बढ़ी

सीएम सैनी ने धान की बुआई पर मिलने वाली सब्सिडी को बढ़ाने का ऐलान किया है। अभी तक किसानों को 4000 रुपये प्रति एकड़ की सब्सिडी मिल रही थी। अब इसे बढ़ाकर 4,500 रुपये प्रति एकड़ कर दिया गया है। देसी गाय की खरीद के लिए अब 25 हजार की बजाय 30 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा।

March 17, 14:40

हरियाणा बजट की अब तक की खास बातें

 

 

March 17, 14:35

महिला बागवानों को 1 लाख तक कर्ज

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऐलान किया कि हरियाणा में बागवानी नीति के तहत महिला बागवानों को 1 लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त कर्ज दिया जाएगा। मोरनी के किसानों की आय बढ़ाने के लिए भी नई नीति लाई जाएगी।

March 17, 14:34

नशे के खिलाफ बनेगा प्राधिकरण

सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा के युवाओं को नशे से बचाने के लिए नया प्राधिकरण बनाया जाएगा। इस प्राधिकरण के जरिए सरकार दूसरे विभागों के साथ नशे को जड़ से खत्म करने का काम करेगी।इसके लिए 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

March 17, 14:32

50 लाख युवाओं को नौकरी का ऐलान

सीएम सैनी ने बताया कि इस साल 'मिशन हरियाणा 2047' शुरू किया जाएगा। इसके जरिए हरियाणा में 50 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इस मिशन पर 5 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

March 17, 14:29

AI हब बनेगा गुरुग्राम-पंचकूला

बजट पेश करते हुए सीएम सैनी ने बताया कि गुरुग्राम और पंचकूला को एआई हब के तौर पर विकसित किया जाएगा। इसके लिए वर्ल्ड बैंक भी 474 करोड़ रुपये देगा।

March 17, 14:22

हरियाणा में बनेगा डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर

सीएम सैनी ने हरियाणा में डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर बनाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा, हरियाणा अपनी जनसंख्या और क्षेत्रफल से भी बड़ा योगदान देगा। हमें कुछ परंपराओं से हटकर काम करना होगा। इसलिए मेरा प्रस्ताव है कि हरियाणा में एक नया विभाग डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर के नाम से बनाया जाए। यह विभाग सभी संभावनाओं को भांप कर नीति बनाने पर सुझाव देगा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap