हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार खबर दी है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह वस्तु और सेवा कर (GST) में की गई छूट का पूरा फायदा ग्राहकों को देगी। इसके तहत हुंडई की कारों और SUV की कीमतों में 2.4 लाख रुपये तक की कटौती की जाएगी। यह नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी, जो त्योहारी सीजन से ठीक पहले ग्राहकों के लिए खुशी का मौका लेकर आएंगी।
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, उन्सू किम ने कहा, ‘हम भारत सरकार के इस प्रगतिशील और दूरदर्शी कदम की सराहना करते हैं। GST में कमी न केवल ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए एक बड़ा कदम है, बल्कि लाखों ग्राहकों के लिए निजी वाहन को और अधिक किफायती और सुलभ बनाने की दिशा में भी एक मजबूत कदम है। विकसित भारत के रास्ते पर आगे बढ़ते हुए, हुंडई अपने ग्राहकों को बेहतर मूल्य, नई तकनीक और ड्राइविंग का आनंद देने के लिए प्रतिबद्ध है।’
यह भी पढ़ें: हूती ने इजरायल पर किया ड्रोन हमला, एक घायल, एयरस्पेस बंद
किन कारों पर कितनी छूट?

GST में क्या बदला?
सरकार ने छोटी कारों पर GST को 28% से घटाकर 18% कर दिया है। छोटी कार वह है, जिसकी लंबाई 4 मीटर से कम हो और जिसका इंजन 1,200 सीसी (पेट्रोल) या 1,500 सीसी (डीजल) तक हो। हालांकि, 4 मीटर से बड़ी कारों और 1.2 लीटर (पेट्रोल) या 1.5 लीटर (डीजल) से बड़े इंजन वाली कारों पर अब 40% GST लगेगा, लेकिन पहले की तरह अतिरिक्त सेस नहीं लिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः जापान की सत्ता से शिगेरु इशिबा की विदाई, विवाद से इस्तीफे तक की कहानी
यह कदम हुंडई की कारों को और अधिक किफायती बनाएगा, जिससे ग्राहकों को त्योहारी सीजन में नई कार खरीदने का शानदार मौका मिलेगा।