logo

ट्रेंडिंग:

भारत-US में होगा ट्रेड वॉर! स्टील-एल्युमिनियम पर टैरिफ पर तकरार क्या?

स्टील और एल्युमिनियम पर अमेरिकी टैरिफ के जवाब में भारत भी कुछ अमेरिकी इम्पोर्ट पर टैरिफ लगा सकता है। इसे लेकर भारत ने WTO को नोटिस भी भेजा है।

pm modi and trump

पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप। (Photo Credit: PTI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारत और अमेरिका के बीच भी अब ट्रेड वॉर शुरू होने का खतरा बढ़ गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से स्टील और एल्युमिनियम पर लगाए गए टैरिफ को लेकर भारत की जवाबी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। इस पूरे मामले को लेकर भारत ने वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (WTO) का रुख किया था। WTO के इस मामले पर भेजे गए नोटिस को अमेरिका ने खारिज कर दिया है और साफ किया है कि वह इसे लेकर भारत से कोई बात नहीं करेगा।


भारत ने यह नोटिस अमेरिका के 10 फरवरी के फैसले के खिलाफ दिया था, जिसमें उसने स्टील और एल्युमिनियनम के आयात पर 25% टैरिफ लगाने को कहा था। हालांकि, अब ट्रंप ने 30 मई को इस टैरिफ को और बढ़ाकर 50% कर दिया है। स्टील और एल्युमिनियम पर यह 50% टैरिफ 4 जून से लागू होगा।


इससे पहले 9 मई को भारत ने WTO को बताया था कि वह 8 जून से अमेरिका को दी गई रियायतों को निलंबित कर सकता है।

 

यह भी पढ़ें-- F&O की एक्सपायरी को लेकर BSE और NSE में झगड़ा क्यों? समझें पूरा खेल

अमेरिका ने क्या कहा?

भारत के नोटिस पर अमेरिका ने 22 मई को WTO को अपना जवाब भेजा। अमेरिका ने दावा किया कि भारत का प्रस्तावित टैरिफ मल्टीलेटर ट्रेड रूल्स के हिसाब से नहीं है। 


अमेरिका ने कहा कि स्टील और एल्युमिनियम पर अमेरिकी टैरिफ 'सुरक्षा उपाय' नहीं थे। अमरिका ने दावा किया है कि नियमों के तहत रियायतों को निलंबित करने के भारत के प्रस्ताव का कोई आधार नहीं है, क्योंकि टैरिफ सुरक्षा उपाय नहीं हैं। इसके साथ ही अमेरिका ने इस मुद्दे पर भारत से बातचीत करने को भी मना कर दिया है।

 

यह भी पढ़ें-- कपड़े, टीवी, किचन; आपकी जिंदगी में कितना घुस गया है चीन?

भारत पर क्या पड़ सकता है असर?

ट्रंप ने स्टील और एल्युमिनियम पर टैरिफ बढ़ाकर 50% कर दिया है। इससे भारत पर बड़ा असर पड़ सकता है। ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) के फाउंडर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि 2024-25 में भारत ने अमेरिका को 4.56 अरब डॉलर का आयरन, स्टील और एल्युमिनियम का एक्सपोर्ट किया था। अब अमेरिकी टैरिफ के कारण भारतीय निर्यातकों पर बड़ा असर पड़ने की आशंका है।


उन्होंने कहा, भारत ने पहले ही WTO में एक औपचारिक नोटिस जारी कर दिया है, जिसमें उसने स्टील पर लगाए गए टैरिफ के जवाब में अमेरिकी इम्पोर्ट पर जवाबी टैरिफ लगाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि टैरिफ को दोगुना करने के बाद अब देखना बाकी है कि क्या भारत एक महीने के भीतर कुछ अमेरिकी इम्पोर्ट पर टैरिफ बढ़ाता है या नहीं।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap