केंद्र सरकार ने कई उत्पादों पर लगने वाले गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) के रेट में भारी कटौती की है। अब मदर डेयरी ने कहा है कि वह इसका फायदा अपने ग्राहकों को भी देगा। मदर डेयरी की ओर से बताया गया है कि 22 सितंबर से जब GST की नई दरें लागू हो जाएंगी तो कई उत्पादों के दाम भी कम हो जाएंगे। पनीर, घी, मक्खन आदि की कीमतें तो कम हो जाएंगी लेकिन दूध के दाम में फिलहाल GST के चलते कोई बदलाव नहीं होगा। पनीर के दाम में 3 रुपये, घी के दाम में 30 रुपये और मक्खन के दाम में 4 रुपये की कटौती की जाएगी।
मदर डेयरी ने बनाया है कि सफल ब्रांड के तहत बिकने वाले कई वैल्यू एडेड डेयरी उत्पादों और प्रोसेस्ड फूड्स की कीमतें भी कम हो जाएंगी। नेशनल डेयर डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) के मालिकाना हक वाली मदर डेयरी ने बताया है कि 22 सितंबर से नई दरें लागू होते ही 200 ग्राम के पनीर की कीमत 95 रुपये से घटकर 92 रुपये, 1 लीटर घी की कीमत 675 रुपये से घटकर 645 रुपये और 100 ग्राम बटर की कीमत 62 रुपये से घटकर 58 रुपये हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- ऐसा क्या हुआ कि देर रात ITR फाइल करने की लास्ट डेट बढ़ाई गई?
दूध के दाम क्यों नहीं घटे?
आमतौर पर रोजाना जो दूध हमारे घरों में आता है वह पाउच में या पैकेट में आता है। मदर डेयरी के आउटलेट से आप अपने बर्तन में भी दूध ले सकते हैं। इस तरह से मिलने वाले फुल क्रीम, टोन्ड, काउ मिल्क या डबल टोन्ड पर पहले से ही कोई GST नहीं लगता है। GST में हुए बदलावों से भी इस पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। ऐसे में आपके घर में आने वाले दूध के दाम में कोई बदलाव नहीं होगा।
हालांकि, टेट्रा पैक में आने वाले UHT दूध के दाम में कटौती जरूर होगी। अभी 1 लीटर टोन्ड UHT दूध 77 रुपये का मिलता है लेकिन 22 सितंबर से इसकी कीमत 75 रुपये हो जाएगी। वहीं, आधा लीटर डबल टोन्ड UHT दूध की कीमत 33 रुपये से घटकर 32 रुपये हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- गुजरातियों से ज्यादा बिहार-झारखंड में लखपति; ITR भरने वाले कितने अमीर
मदर डेयरी ने क्या कहा?
इसी तरह से कसाटा आइसक्रीम, अचार, टोमैटो प्यूरी और सफल फ्रोजेन फ्रेंच फ्राइज के दाम भी कम हो जाएंगे। इस बारे में मदर डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष बंदलीश का कहना है, 'हाल ही में GST दरों में की गई कटौती एक प्रगतिशील कदम है और इससे खपत बढ़ेगी। ग्राहक केंद्रित संगठन के रूप में हम इसका 100 पर्सेंट फायदा अपने ग्राहकों को 22 सितंबर से देने जा रहे हैं।' बता दें कि GST के रेट में बदलाव के बाद मदर डेयरी के ज्यादातर उत्पाद या तो 5 पर्सेंट GST स्लैब में हैं या फिर उन पर 0 GST है।
मनीष बंदलीश ने आगे कहा है, 'हमें भरोसा है कि इससे पूरी वैल्यू चेन को फायदा होगा। किसानों को फायदा होगा क्योंकि पैकेज्ड फूड की मांग बढ़ेगी और ग्राहकों को फायदा होगा क्योंकि इस तरह के उत्पाद सस्ते हो जाएंगे।'