logo

ट्रेंडिंग:

'आपको तबाह कर देंगे', रूसी तेल खरीदने वालों को US सांसद की धमकी

अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने रूस से तेल खरीदने वाले चीन, भारत और ब्राजील की अर्थव्यवस्था को तहस-नहस करने की धमकी दी है।

lindsey graham

लिंडसे ग्राहम। (Photo Credit: X@SavchenkoReview)

रूस से कच्चा तेल खरीदने पर अमेरिका की तरफ से लगातार धमकाया जा रहा है। अब अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने भी रूस से तेल खरीदने वाले मुल्कों की अर्थव्यवस्था को कुचल डालने की धमकी दी है। उन्होंने भारत, चीन और ब्राजील का नाम लेकर धमकी दी है। उन्होंने कहा कि रूस से तेल खरीदने वालों पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक्स्ट्रा टैरिफ लगाएंगे।

 

फॉक्स न्यूज से बात करते हुए सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने कहा, 'रूस से तेल खरीदने वाले भारत, चीन और ब्राजील पर राष्ट्रपति ट्रंप टैरिफ लगाने जा रहे हैं। यह तीनों देश से रूस से 80% तेल सस्ते में खरीद रहे हैं, जिससे पुतिन को जंग लड़ने में मदद मिल रही है। इसलिए इन सभी देशों पर राष्ट्रपति ट्रंप 100% टैरिफ लगाने जा रहे हैं'

 

उन्होंने कहा कि 'रूसी राष्ट्रपति पुतिन इन प्रतिबंधों को झेल सकते हैं और उन्हें अपने सैनिकों की परवाह भी नहीं है। उन्होंने कहा कि चीन, भारत और ब्राजील को अमेरिकी अर्थव्यवस्था और पुतिन में से किसी एक को चुनना होगा और मुझे लगता है कि वे अमेरिकी अर्थव्यवस्था को चुनेंगे'

 

यह भी पढ़ें-- 18 दिन में ही कैसे हट गया बैन? जेन स्ट्रीट के बाजार में लौटने की कहानी

'पुतिन सोवियत संघ बनाना चाह रहे'

लिंडसे ग्राहम ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वह उन देशों पर आक्रमण करके सोवियत संघ को फिर से बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जो उनके नहीं हैं।

 

उन्होंने कहा, 'पुतिन उन देशों पर कब्जा करना चाहते हैं, जो उनके नहीं हैं। 90 के दशक में यूक्रेन ने अपने 1,700 परमाणु हथियार इसलिए छोड़ दिए थे, क्योंकि उसे भरोसा मिला था कि रूस उसकी संप्रभुता का सम्मान करेगा। पुतिन ने वह वादा तोड़ दिया है' उन्होंने आगे कहा कि पुतिन तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक कोई उन्हेंरोक दे

 

उन्होंने पुतिन को चेतावनी देते हुए कहा कि ईरान से निपटने के बाद अब उनकी बारी है। उन्होने पुतिन को चेतावनी देते हुए कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिकी राजनीति और कूटनीति के स्कॉटी शेफलर हैं और वह आपको धूल चटा देंगे' स्कॉटी शेरिफ अमेरिकी एथलीट हैं और इस वक्त गोल्फ के नंबर-1 खिलाड़ी हैं।

 

यह भी पढ़ें-- PMIS: 1.50 लाख को इंटर्नशिप का ऑफर, 90% युवाओं ने जॉइन ही नहीं किया

भारत, चीन और ब्राजील को दी चेतावनी

इंटरव्यू के दौरान उन्होंने पुतिन को चेतावनी देते हुए कहा, 'आपने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बड़ा रिस्क लिया है। आपने बहुत बड़ी गलती कर दी। आपकी अर्थव्यवस्था तबाह होने वाली है। हम यूक्रेन को हथियार भेजने वाली है। इसलिए यूक्रेन के पास पुतिन से लड़ने के लिए हथियार होंगे'

 

उन्होंने कहा कि भारत, चीन और ब्राजील पर टैरिफ लगाना दूसरे देशों के लिए भी एक सीधी चेतावनी होगी। उन्होंने कहा, 'मैं चीन, भारत और ब्राजील से यही कहूंगा कि अगर आप इस युद्ध को जारी रखने के लिए सस्ता रूसी तेल खरीदते रहेंगे तो हम आपको पूरी तरह से तबाह कर देंगे। आपकी अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर देंगे, क्योंकि आप जो कर रहे हैं, वह खून का पैसा है'

 

उन्होंने कहा, 'आप दुनिया की कीमत पर सस्ता रूसी तेल खरीद रहे हैं और राष्ट्रपति ट्रंप इस खेल से थक चुके हैं' उन्होंने पुतिन को सलाह दी कि वे बातचीत की टेबल पर आएं क्योंकि वह 'तबाह' होने वाले हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap