उत्तर प्रदेश का बजट आ गया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 2025-26 के लिए गुरुवार को बजट पेश किया। योगी आदित्यनाथ की सरकार का ये 9वां बजट है। इस बार सरकार ने कुल 8.08 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। पिछले बजट की तुलना में ये लगभग 10 फीसदी ज्यादा है।
बजट में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने छात्राओं को फ्री स्कूटी देने का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने रोजगार के लिए युवाओं को बिना ब्याज के लोन देने का ऐलान भी किया।
क्या रही बजट की बड़ी बातेंः
- उत्तर प्रदेश में चार नए एक्सप्रेस-वे बनाए जाएंगे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे कौसिया और हरदोई से वाया फर्रुखाबाद आने के लिए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए 900 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
- लखनऊ में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिटी बनेगी, जिस पर 5 करोड़ रुपये खर्च होंगे। साइबर सिक्योरिटी के लिए 3 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
- युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान' योजना के तहत 1 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए 225 करोड़ रुपये रखे गए हैं।
यह भी पढ़ें-- सर्कुलर इकॉनमी से सरकार पैदा करेगी एक करोड़ नौकरी! कैसे?
- नहरों और सरकारी नलकूपों से किसानों को मुफ्त पानी मिल सके, इसके लिए 1,300 करोड़ का प्रावधान किया गया है। 1750 नलकूपों के पुनर्निर्माण के लिए 200 करोड़ रखे गए हैं।
- 30 हजार करोड़ की लागत से 8 डेटा सेंटर पार्क्स बनाए जाएंगे। 58 नगर निकायों को आदर्श स्मार्ट नगर निकाय बनाया जाएगा। इस पर 145 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
- निराश्रित महिलाओं की पेंशन के लिए 2,980 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में 700 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। कोविड में माता-पिता को खोने वाले बच्चों की देखभाल के लिए 252 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
- पूर्वांचल के पिछड़ेपन को कम करने के लिए 575 करोड़ रुपये और बुंदेलखंड के पिछड़ेपन को कम करने के लिए 425 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
- यूपी में नॉर्थ साउथ कॉरिडोर के विकास के लिए 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पुल और रेल ओवरब्रिज के लिए 1,450 करोड़ रुपये खर्च होंगे। हाईवे के चौड़ीकरण के लिए 2,900 करोड़ खर्च किए जाएंगे।
- श्री बांके बिहारी जी महाराज मंदिर मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर के लिए जमीन खरीद के लिए 100 करोड़ और निर्माण के लिए 50 करोड़ दिए गए हैं। 100 करोड़ की लागत से सीतापुर के नेमिषारण्य में वेद विज्ञान केंद्र बनाया जाएगा।
- रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना के तहत, कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। इसके लिए 400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए 900 करोड़ का प्रावधान किया गया है। स्कॉलरशिप के लिए 4,720 करोड़ रुपये रखे गए हैं।
यह भी पढ़ें-- बैंक बंद होगा तो कितने पैसे सेफ; लॉकर का और लोन का क्या होगा?
योगी बोले- ये सनातन संस्कृतियों का बजट
बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, 'ये बजट सनातन संस्कृति की सर्वे भवन्तु सुखिनः की अवधारणा के अनुरूप गरीब, अन्नदाता किसान, युवा और महिला उत्थान को समर्पित है। पीएम मोदी के विजन को साकार करते हुए 'वंचित को वरीयता' इस बजट का केंद्रीय भाव है।'
सीएम योगी ने कहा, 'कुल बजट का 22 फीसदी हिस्सा बुनियादी ढांचे पर खर्च किया जाएगा। 13 फीसदी शिक्षा पर, 11 फीसदी कृषि पर और 6 फीसदी स्वास्थ्य पर खर्च होगा।'