logo

ट्रेंडिंग:

SIP या शेयर मार्केट, कहां पैसे लगाते हैं Gen Z और मिलेनियल्स?

एक सर्वे में यह बताया गया है कि Gen Z और मिलेनियल्स किन चीजों पर ज्यादा निवेश करते हैं और उन्हें निवेश की कितनी समझ है।

Image of Investment

सांकेतिक चित्र(Photo Credit: Canva Image)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारत की नई पीढ़ी यानी Gen Z (18 से 28 वर्ष की उम्र) अब निवेश को लेकर पहले से ज्यादा सजग हो रही है। हाल ही में Policybazaar ने एक सर्वे किया, जिसमें यह सामने आया है कि जहां तरफ मिलेनियल्स (29 से 43 वर्ष) बीमा सुरक्षा, यानी हेल्थ और टर्म इंश्योरेंस पर ज्यादा निवेश कर रहे हैं, वहीं Gen Z तेजी से SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) और स्टॉक्स में निवेश कर रहे हैं।

 

सर्वे में बताया गया है कि Gen Z में 19% लोग SIP में निवेश करते हैं, जबकि मिलेनियल्स में यह आंकड़ा 14% है। स्टॉक्स में भी Gen Z के 15% लोग निवेश करते हैं, जबकि मिलेनियल्स में यह संख्या 13% है। इससे पता चलता है कि Gen Z निवेश को लेकर ज्यादा सक्रिय हो चुके हैं और भविष्य को लेकर खुद ही निर्णय ले रही है।

 

यह भी पढ़ें: अब ATM से निकलेगा PF का पैसा; कब, कैसे और किसे मिलेगा?

बीमा को लेकर कम जानकारी

हालांकि निवेश को लेकर Gen Z आगे है, बीमा सर्विस की जानकारी और समझ के मामले में उन्हें ज्यादा समझ नहीं है यह भी बात सामने आई। टर्म इंश्योरेंस को लेकर Gen Z में सिर्फ 19% लोग इसके बारे में सोचते हैं, जबकि मिलेनियल्स में यह संख्या 35% है।

 

अच्छी बात यह है कि हेल्थ इंश्योरेंस को दोनों पीढ़ियां महत्व देती हैं। Gen Z में 61% और मिलेनियल्स में 63% लोगों ने या तो हेल्थ इंश्योरेंस खरीदा है या खरीदने का विचार किया है। हालांकि टर्म इंश्योरेंस को लेकर Gen Z में आत्मविश्वास की कमी दिखी, वहीं मिलेनियल्स ज्यादा आत्मविश्वास के साथ इन योजनाओं को समझते हैं।

जल्दी बीमा लेने की सोच में Gen Z आगे

सर्वे में यह रोचक बात सामने आई कि Gen Z में 78% लोग मानते हैं कि 30 साल से पहले हेल्थ बीमा लेना चाहिए, जबकि ऐसा मानने वाले मिलेनियल्स की गिनती सिर्फ 44% है। इसी तरह, 72% Gen Z का मानना है कि टर्म इंश्योरेंस भी 30 की उम्र से पहले ले लेना चाहिए।

 

यह भी पढ़ें: सरकार का टैक्स कलेक्शन तो बढ़ा लेकिन कुल रेवेन्यू घट कैसे गया?

 

दोनों पीढ़ियां बीमा के बारे में जानकारी के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भरोसा करती हैं लेकिन Gen Z का रुझान YouTube (46%) और जनरेटिव AI टूल्स की ओर ज्यादा है। दूसरी तरफ मिलेनियल्स 40% तक Google Search का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।

 

सर्वे में यह भी पाया गया कि लगभग 50% लोग यह मानते हैं कि स्कूल में बीमा की शिक्षा नहीं दी गई थी। बावजूद इसके, 85% Gen Z और 75% मिलेनियल्स का मानना है कि बीमा की जानकारी स्कूल स्तर पर जरूर दी जानी चाहिए, ताकि शुरू से ही निवेश और इससे जुड़े फायदों के बारे में जानकारी हो।

Related Topic:#Business News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap