logo

ट्रेंडिंग:

12वीं के बाद कैसे बनें फैशन डिजाइनर? लोकल बुटीक से बॉलीवुड तक काम करने का मौका

12वीं के बाद छात्रों के पास फैशन डिजाइनिंग भी एक बेहतर करियर विकल्प हो सकता है। इस फील्ड में आप लोकल बुटीक से लेकर बॉलीवुड, हॉलीवुड तक काम कर सकते हैं।

Fashion designer

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Freepik

12वीं के बाद क्या करें? कहां एडमिशन लें? किस फील्ड में करियर बनाएं? ये कुछ ऐसे प्रश्न हैं जो हर माता-पिता और बच्चों को कभी ना कभी जरूर परेशान करते हैं। 12वीं तक एक निर्धारित तरीके से पढ़ाई करने के बाद छात्रों को अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए हजारों विकल्पों में से किसी एक विकल्प को चुनना पड़ता है। कुछ छात्र तो पारंपरिक तरीके से डॉक्टर, इंजीनियर या फिर BA, BCom जैसे कोर्स में एडमिशन ले लेते हैं लेकिन कुछ छात्र थोड़ा अलग करियर विकल्प चुनते हैं। ऐसा ही एक विकल्प फैशन डिजाइनिंग कोर्स चुनने का भी है। यह कोर्स भारत में बहुत ज्यादा मशहूर नहीं हैं और ज्यादातर बच्चों को इन कोर्स के बारे में और इस फील्ड में करियर के बारे में जानकारी ही नहीं होती। 

 

यह करियर विकल्प ऑफबीट जरूर है लेकिन इसमें आपके पास कई विकल्प हैं। अगर आप एक फैशन डिजाइनर बन जाते हैं तो आप किसी लोकल शादी में दूल्हे-दुल्हन की ड्रेस डिजाइन करने से लेकर बॉलीवुड, हॉलीवुड में मशहूर ऐक्टरों तक के साथ काम कर सकते हैं। आजकल तो सोशल मीडिया स्टार भी अपने लिए डिजाइनर कपड़े बनवाते हैं और अलग-अलग प्रोग्राम्स के लिए डिजाइनर ड्रेस की बढ़ती चाहत ने इस फील्ड में करियर के और ज्यादा अवसर पैदा कर दिए हैं। ऐसे में अब सवाल उठता है कि फैशन डिजाइनर कैसे बना जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें-- ICAI CA रिजल्ट आज 2 बजे होगा जारी, जानिए कैसे और कहां देखें

कौन बन सकता है फैशन डिजाइनर?

हर एक फील्ड में कुछ खास योग्यता की जरूरत होती है। फैशन डिजाइनिंग में भी कुछ खास योग्यता की जरूरत होती है और इसकी पहली योग्यता क्रिएटिविटी है। जब आप ड्रेस डिजाइन करेंगे तो आपको हमेशा कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करने होंगे और कुछ हटके बनाना होगा। क्रिएटिविटी के साथ-साथ आपकी कम्युनिकेशन स्किल भी अच्छी होनी चाहिए। अगर आपको इस इंडस्ट्री में काम करना है तो आपको अलग-अलग लोगों को अपने काम के बारे में बताना होगा और उनसे डील करनी होगी, जिसके लिए एक अच्छा कम्युनिकेटर होना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही आपको रंगों की समझ और कपड़ों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। यह सब आप किसी एक्स्पर्ट से यूनिवर्सिटी, कॉलेज जाकर भी सीख सकते हैं। 

फैशन डिजाइनिंग कोर्स

फैशन डिजाइनिंग इंडस्ट्री में काम करने के लिए लॉ फील्ड की तरह निर्धारित नियम और कानून नहीं है। अगर आपको काम आता है तो आप बिना किसी डिग्री के भी इस इंडस्ट्री में काम कर सकते हैं लेकिन अगर आपके पास पर्याप्त जानकारी और नॉलेज नहीं है तो आप किसी कॉलेज या संस्थान में एडमिशन लेकर काम सीख सकते हैं। कॉलेज, यूनिवर्सिटी में आप ना सिर्फ काम सीखते हैं बल्कि इंडस्ट्री के लोगों से संपर्क भी बनाते हैं, जिससे भविष्य में काम मिलना आसान हो जाता है। 

 

अगर आप फैशन डिजाइनिंग कोर्स करना चाहते हैं तो भारत में कई कॉलेज, यूनिवर्सिटी और संस्थान ऐसे हैं जहां फैशन डिजाइनिंग के कोर्स करवाए जाते हैं। इन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको पहले 12वीं करनी होगी। अगर किसी मशहूर संस्थान में एडमिशन लेना है तो 12वीं में अच्छे स्कोर के साथ-साथ एंट्रेस परीक्षा भी देनी पड़ सकती है। 12वीं के बाद कई तरह के कोर्स हैं, जिन्हें आप कर सकते हैं। 

 

डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग शॉर्ट टर्म कोर्स है जिससे आप बेसिक नॉलेज ले सकते हैं। यह कोर्स आम तौर पर एक साल का होता है। अगर आप जल्दी अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपके लिए यह कोर्स बेस्ट रहेगा। 

 

यह भी पढ़ें-- भारत में कैसे बनते हैं जज? पढ़ाई से एलिजिबिलिटी, एग्जाम तक सब जानिए

  • एडवांस डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग भी एक बेहतर विकल्प है। इसमें आप डिप्लोमा से आगे की चीजें सीख सकते हैं। यह 1 से 2 साल तक का कोर्स होता है। 
  • अंडरग्रेजुएशन डिग्री भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इसमें आपको तीन से चार साल पढ़ाई करनी होगी। ज्यादातर स्टूडेंट्स इन्हीं कोर्स को चुनते हैं। 
  • पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए है जो ग्रेजुएशन करने के बाद आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं। यह 1 से 2 साल का कोर्स होता है। 
  • सर्टिफिकेट कोर्स भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है। यह तीन महीने से लेकर 1 साल तक के कोर्स होते हैं। इसमें आपको फैशन डिजाइनिंग के किसी एक पार्ट के बारे में पढ़ाया जाता है। 

टॉप कॉलेज

अगर आप फैशन डिजाइनिंग करने का मन बना चुके हैं तो आपको इसके लिए बेहतरीन कॉलेज की तलाश होगी। भारत में कई संस्थान हैं जो फैशन डिजाइनिंग में कोर्स करवाते हैं। 

  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली

  • एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, नोएडा

  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन  टेक्नोलॉजी, मुंबई

  • सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ  डिज़ाइन, पुणे

  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, बेंगलुरु

  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, चेन्नई

  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी,पटना

  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, हैदराबाद

  • निफ्ट -टिया कॉलेज ऑफ निटवियर फैशन, दिल्ली

  • नॉर्दन इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी

  • पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन 

     

    यह भी पढ़ें-- टिकट, लैपटॉप से लेकर कपड़ों तक, स्टूडेंट आईडी पर मिलता है तगड़ा डिस्काउंट

करियर के विकल्प

फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के बाद आप कई ब्रांड्स और कंपनियों के साथ काम कर सकते हैं। आपको बुटीक, डिपार्टमेंटल स्टोर या लाइफस्टाइल, जारा, एम्पोरियो अरमानी जैसे ब्रांड्स के साथ काम करने का मौका मिल सकता है। हर एक ब्रांड फैशन डिजाइनर्स की एक बड़ी टीम रखता है, जिसकी जिम्मेदारी नए-नए ड्रेस डिजाइन तैयार करना है। इसमें आपको एंट्री लेवल पर भी काम मिल सकता है और अनुभव के आधार पर आप बड़ी पोस्ट पर जा सकते हैं। इसके साथ ही आप आपना काम भी शुरू कर सकते हैं। बॉलीवुड, हॉलीवुड एक्टरों के साथ भी काम कर सकते हैं। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap