logo

ट्रेंडिंग:

टिकट, लैपटॉप से लेकर कपड़ों तक, स्टूडेंट आईडी पर मिलता है तगड़ा डिस्काउंट

अगर आप एक स्टूडेंट हैं और आपके पास एक वैध स्टूडेंट आईडी कार्ड है तो आप इससे कई तरह के लाभ ले सकते हैं। इसमें ट्रेन, फ्लाइट टिकट में डिस्काउंट से लेकर लैपटॉप पर मिलने वाले स्पेशल ऑफर तक शामिल हैं।

Student id

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Freepik

अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो आपके कॉलेज या संस्थान से आपको आईडी कार्ड जरूर मिला होगा। इस आईडी कार्ड का इस्तेमाल आप हर रोज अपने कॉलेज में एंट्री के लिए करते होंगे लेकिन इसका सिर्फ इतना ही काम नहीं है। इस एक कार्ड से आपको कई फायदे हो सकते हैं और आप अपना पैसा भी बचा सकते हैं। सस्ते लोन से शिक्षा, लैपटॉप छूट से डिजिटल लर्निंग, टिकट डिस्काउंट से यात्रा और शॉपिंग ऑफर जैसे कई लाभ स्टूडेंट आईडी पर मिल सकते हैं। 

 

स्टूडेंट आईडी कार्ड आमतौर पर आपके स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किए जाते हैं। इसमें आपकी फोटो और एजुकेशन की डिटेल्स होती हैं। इसमें आपके कोर्स और अन्य जरूरी जानकारी होती है। अगर आप इंटरनेशनल स्टूडेंट हैं तो आप ISIC कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस कार्ड के इस्तेमाल से आपको स्टूडेंट्स को मिलने वाला लाभ मिल सकता है। जब आप किसी संस्थान में एडमिशन लेते हैं तो आपको पहले ही हफ्ते में यह कार्ड दे दिया जाता है। 

 

यह भी पढ़ें-- सेना में अधिकारी बनना है? जानिए 12वीं से ग्रेजुएशन पास की भर्तियां

स्टूडेंट आईडी पर क्या लाभ मिलेंगे?

स्टूडेंट आईडी पर आपको कई तरह के लाभ मिल सकते हैं। इसमें सस्ते लोन से लेकर ट्रेन, फ्लाइट की टिकट पर मिलने वाली छूट शामिल है। दिवाली, होली जैसे त्योहारों पर कई ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर स्टूडेंट्स के लिए खास डिस्काउंट दिया जाता है। 

इंडिगो

ट्रेन फ्लाइट टिकट में डिस्काउंट

ट्रेन और फ्लाइट की टिकट में स्टूडेंट्स के लिए कई बार डिस्काउंट ऑफर होते हैं। अगर आप इंडिगो की फ्लाइट से ट्रैवल करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिल सकता है। इसके साथ ही सीमा से 10 किलो ज्यादा सामान आप अपने साथ ले जा सकते हैं।  स्टूडेंट ऑफर के जरिए टिकट बुक करने के लिए न्यूनतम उम्र 12 साल और अधिकतम 30 साल रखी गई है। टिकट बुक करते समय आपके पास एक वैध स्टूडेंट आईडी कार्ड होना जरूरी है। इसके अलावा राज्य परिवहन की बसों में भी स्टूडेंट्स के लिए डिस्काउंट होता है। अगर स्टूडेंट्स किसी प्राइवेट ट्रांसपोर्ट की बस से ट्रैवल करना चाहते हैं तो इस पर भी उन्हें डिस्काउंट मिल सकता है।  

लैपटॉप पर डिस्काउंट

स्टूडेंट आईडी से लैपटॉप पर कई तरह के डिस्काउंट मिलते हैं, जिनमें सीधे ब्रांड की तरफ से मिलने वाली छूट और ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर मिलने वाले स्पेशल ऑफर शामिल हैं। HP कंपनी छात्रों को 40 प्रतिशत तक की छूट देती है।  Apple, Acer, Dell जैसे कंपनी भी छात्रों को डिस्काउंट देती हैं। कुछ ब्रांड लैपटॉप के साथ-साथ सॉफ्टवेयर और एक्सेसरीज पर भी स्टूडेंट डिस्काउंट देते हैं।  ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट हर साल स्टूडेंट्स के लिए 'बैक टू कैंपस' कैंपेन चलाता है। इसमें स्पेशल छूट के साथ-साथ सुपर क्वॉइंस और नो-कॉस्ट ईएमआई जैसी सुविधाएं शामिल हैं। 

 

यह भी पढ़ें-- दुनिया को शिक्षित करता था बिहार, अब टॉप 100 में नहीं है एक भी कॉलेज

ऑनलाइन शॉपिंग में छूट

अगर आपके पास स्टूडेंट आईडी कार्ड है तो आपको ऑनालाइन शॉपिंग में भी डिस्काउंट मिल सकता है। अलग-अलग शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर समय-समय पर स्टूडेंट्स को स्पेशल डिस्काउंट ऑफर दिए जाते हैं। Amazon जैसे प्लेटफॉर्म पर भी सेल के दौरान छात्रों के लिए स्पेशल ऑफर होते हैं। जब भी आप ऑनलाइन शॉपिंग करें तो स्टूडेंट ऑफर चेक कर सकते हैं। 

ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म्स पर डिस्काउंट

अगर आप स्टूडेंट्स हैं तो आपको ऑनलाइन लर्निंग और ऐप्स पर स्पेशल डिस्काउंट मिल सकता है। माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का स्टूडेंट्स काफी इस्तेमाल करते हैं। माइक्रोसॉफ्ट का कई यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के साथ समझौता भी है, जिससे स्टूडेंट्स को माइक्रोसॉफ्ट की एप्लीकेशन का फ्री एक्सेस मिलता है। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट,  Microsoft Word, Excel और PowerPoint जैसे अप्लीकेशन्स के लिए स्पेशल स्टूडेंट डिस्काउंट देता है। अगर आप ऑफर में  Microsoft 365 स्टूडेंट अकाउंट लेते हैं तो इसमें भी आपको डिस्काउंट मिलता है। 

UNiDAYS पर चेक करें ऑफर

स्टूडेंट्स के लिए कई प्लेटफॉर्म और ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस कई तरह के ऑफर देते हैं। इन ऑफर की सारी जानकारी आपको UNiDAYS की वेबसाइट पर मिल सकती है। इस वेबसाइट पर 300 से ज्यादा ब्रैंड रजिसटर्ड हैं और इन सभी ब्रैंड्स पर स्टूडेंट्स को डिस्काउंट मिल सकता है। इस वेबसाइट पर आपको अलग-अलग ब्रांड्स की ओर से स्टूडेंट्स को दिए जाने वाल ऑफर की जानकारी मिल जाएगी। 

Related Topic:#Education News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap