• NEW DELHI 20 Sept 2025, (अपडेटेड 20 Sept 2025, 7:14 AM IST)
देश के टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन लेने के लिए CAT परीक्षा देनी होती है। इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने की आज लास्ट डेट है। जानिए जरूरी बातें।
सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Freepik
अगर आप देश के टॉप शिक्षण संस्थानों से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) की परीक्षा देनी होती है। इसी परीक्षा के नंबरों के आधार पर कॉलेजों में एडमिशन होगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए फॉर्म भरने के लास्ट कुछ घंटे आपके पास बचे हैं। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की तरफ से आयोजित होने वाले CAT 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की आज यानी 20 सितंबर 2025 लास्ट डेट है। जिन छात्रों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है उनके पास इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने के लिए अब कुछ ही घंटे बचे हैं। ऐसे छात्र आधिकारिक वेबसाइट https://iimcat.ac पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
बता दें कि इससे पहले 13 सितंबर 2025 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट थी। बाद में इसे बढ़ाकर 20 सितंबर 2025 कर दिया गया। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 5 नवंबर से डाउनलोड किए जा सकेंगे। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को फीस भी देनी होगी। SC, ST और PwD उम्मीदवारों के लिए यह फीस 1300 रुपये है। अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए यह फीस 2600 रुपये है।
CAT 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा
होम पेज पर CAT 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
मांगी जा रही डिटेल्स को भरें
जरूरी दस्तावेज को अपलोड कर दें
कैटेगरी के अनुसार फीस भरें
एक बार पूरा फॉर्म जांच लें
इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक कर लें
कन्फर्मेशन का प्रिंटआउट या पीडीएफ अपने पास रख लें
कौन दे सकता है यह परीक्षा?
कॉमन एडमिशन टेस्ट परीक्षा यानी CAT, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंटों (IIMs) और दूसरे बिजनेस स्कूलों में MBA या अन्य पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। मन एडमिशन टेस्ट परीक्षा को वे उम्मीदवार दे सकते हैं जिनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हो या फिर वे ग्रेजुएशन के अंतिम साल में हों। ग्रेजुएशन में 50 प्रतिशत नंबर होना जरूरी है। इस परीक्षा के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है।