नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम (CUET PG) 2026 के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर दिया है। इस एंट्रेंस टेस्ट में सेंट्रल यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटियों, संस्थानों, संगठनों व ऑटोनॉमस कॉलेजों में एकेडमिक सेशन 2026-27 के पोस्टग्रेजुएट कोर्सों में दाखिलें के लिए आयोजित की जा रही है। CUET PG 2026 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा। इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को इनकी ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा।
कैंडिडेट्स CUET PG 2026 का पूरा शेड्यूल देख सकते हैं, जिसमें आवेदन की अंतिम तारीख और परीक्षा की समय-सीमा शामिल है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 14 जनवरी 2026 रात 11:50 बजे तक तय की गई है।
यह भी पढ़ें- CBSE या ICSE किसमें करवाएं बच्चे का एडमिशन? 5 प्वाइंट में फर्क समझ लीजिए
परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी
- फीस भुगतान की अंतिम तारीख 14 जनवरी 2026 रात 11:50 बजे तक है। उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए फीस जमा कर सकते हैं।
- आवेदन फॉर्म भरते समय यदि कोई गलती हो जाती है, तो उसे सुधारने के लिए करेक्शन विंडो 18 जनवरी से 20 जनवरी 2026 रात 11:50 बजे तक खुली रहेगी।
- परीक्षा किन शहरों में आयोजित की जाएगी, इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी। वहीं, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख भी बाद में घोषित की जाएगी।
- CUET PG 2026 परीक्षा मार्च 2026 में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों के रिकॉर्ड किए गए जवाब और आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
- ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, CUET PG 2026 परीक्षा कुल 157 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा देश के 292 शहरों और विदेश के 16 शहरों में कराई जाएगी, ताकि अधिक से अधिक अभ्यर्थी इसमें शामिल हो सकें।
- CUET PG के माध्यम से सेंट्रल यूनिवर्सिटी के साथ-साथ अन्य भाग लेने वाली यूनिवर्सिटी, संस्थान और संगठन अपने पोस्टग्रेजुएट (PG) कोर्सेज में एडमिशन देते हैं। इनमें स्टेट यूनिवर्सिटी, डीम्ड यूनिवर्सिटी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी भी शामिल हैं।
- कोर्स-वाइज और प्रोग्राम-वाइज योग्यता, परीक्षा पैटर्न, अवधि और विषयों के कॉम्बीनेशन से जुड़ी पूरी जानकारी CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचना बुलेटिन में उपलब्ध है। इसी बुलेटिन से CUET PG 2026 की आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।
यह भी पढ़ें- भारतीय सेना में अफसर बनने का मौका, आ गया NDA और CDS का फॉर्म
CUET PG 2026 के लिए आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
- ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in या exams.nta.ac.in/cuet-pg पर जाएं।
- होमपेज पर CUET PG 2026 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- बेसिक पर्सनल और एकेडमिक डिटेल्स देकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- जेनरेट किए गए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म ध्यान से भरें और पसंदीदा प्रोग्राम और परीक्षा शहर चुनें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की हुई कॉपी प्रिस्क्राइब फॉर्मेट में अपलोड करें।
- एप्लीकेशन फीस का पेमेंट करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
उम्मीदवारों के लिए जरूरी निर्देश
- उम्मीदवारों को ध्यान रखना चाहिए कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी अन्य तरीके से भेजे गए आवेदन मान्य नहीं होंगे। प्रत्येक उम्मीदवार केवल एक ही आवेदन फॉर्म भरें, क्योंकि एक से अधिक आवेदन करने पर फॉर्म रद्द किया जा सकता है।
- उम्मीदवार यह भी सुनिश्चित करें कि रजिस्ट्रेशन के समय दिया गया ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर सक्रिय हों, क्योंकि एजेंसी की ओर से सभी आधिकारिक सूचनाएं इन्हीं रजिस्टर्ड डिटेल के जरिए भेजी जाएंगी।
- परीक्षा से जुड़ी किसी भी जानकारी या सहायता के लिए उम्मीदवार NTA हेल्पडेस्क से 011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं, या helpdesk-cuetpg@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं।
- इसमें उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा, एडमिट कार्ड जारी होने और आगे की घोषणाओं के बारे में लेटेस्ट अपडेट के लिए रेगुलर रूप से ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।