logo

ट्रेंडिंग:

DU में पहले राउंड के बाद 16 हजार सीटें खाली, एडमिशन कैसे होगा?

DU ने अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए पहले राउंड के बाद खाली बची सीटों की जानकारी शेयर कर दी है। 28 जुलाई को DU दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करेगी।

Delhi university

दिल्ली यूनिवर्सिटी, Photo Credit: Wekipedia

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए पहले राउंड में खाली बची सीटों की लिस्ट जारी कर दी है। अब इन सीटों को  दूसरे राउंड की काउंसलिंग में भरा जाएगा। पहले राउंड में जिन छात्रों को सीट मिल गई है वह भी कॉलेज अपग्रेड करने के लिए दूसरे राउंड की काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं। छात्र DU की आधिकारिक वेबसाइट ( admission.uod.ac.in ) पर जाकर कॉलेज और कोर्स वाइज खाली सीटों की जानकारी ले सकते हैं। खाली सीटों के लिए अब 28 जुलाई को मेरिट लिस्ट आएगी।

 

पहले राउंड में 62,565 छात्रों को दाखिला मिल चुका है। दूसरे राउंड की काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट 19 जुलाई को जारी की थी। इस लिस्ट में 71,624 सीटों के लिए  93,166 सीटें बांटी गई थी। इस राउंड में 62,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स का एडमिशन हो गया है।

 

यह भी पढ़े-- QS रैंकिंग: भारत की स्थिति सुधरी, IIT दिल्ली देश में नंबर 1

 

पहले राउंड के बाद अलग-अलग कोर्स में करीब 12,000 सीटें खाली हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि एडमिशन के पहले राउंड में डीयू में 62,565 सीटें भर चुकी हैं। इनमें से 34,014 सीटों पर लड़कियों ने तो 28,551 सीटों पर लड़कों ने एडमिशन लिया है। 

3.05 लाख छात्रों ने किया है आवेदन

कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) के माध्यम से 17 जून 2025 को दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रोसेस शुरू हो गया था। इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए 3.05 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। इनमें से 2.39 लाख छात्रों ने अपनी प्रेफरेंस भरी थी।

 

इन छात्रों ने 1.68 करोड़ से ज्यादा कोर्स-कॉलेज कॉम्बिनेशन भरे थे। 23 जुलाई रात 8 बजे तक करीब 62,200 ने अपनी जमा कर दी थी और अपने मनपसंद कॉलेज में एडमिशन पक्का कर लिया था और इनमें से करीब 15,000 छात्रों के एडमिशन को कॉलेजों के प्रिंसिपल ने स्वीकार भी कर लिया था। 

दूसरे राउंड का शेड्यूल

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने दूसरे राउंड की एडमिशन के लिए तैयारी कर ली है और 28 जुलाई को दूसरे राउंड की सीट एलोकेशन लिस्ट आ जाएगी। 

दूसरे राउंड में जिन छात्रों को सीट मिलेगी उन्हें शुक्रवार 1, अगस्त शाम  4:59 मिनट तक फीस जमा करनी होगी। अगर छात्र ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें एडमिशन प्रोसेस से बाहर कर दिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें-- भारत में खुल गया साउथैम्पटन यूनिवर्सिटी का कैंपस, एडमिशन कैसे होगा?

दूसरे राउंड के बाद क्या?

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपनी वेबसाइट पर पहले दो राउंड का शेड्यूल जारी किया है। संभावना है कि इन दोनों राउंड में ही लगभग सभी सीटों पर एडमिशन हो जाए लेकिन सीट अपग्रेड और कुछ अन्य कारणों से कुछ कोर्स में सीटें खाली रह सकती हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने आधिकारिक नोटिस जारी कर कहा है कि अगर दूसरे राउंड में सीटें खाली रह जाती हैं तो डीयू तीसरे राउंड की घोषणा भी कर सकती है। 

Related Topic:#Career News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap