सरकारी नौकरी पाना भारत में करोड़ों युवाओं का लक्ष्य होता है। देश के अलग-अलग हिस्सों में युवा अपनी पसंद के हिसाब से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। हर महीने अलग-अलग राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्र सरकार के संस्थानों में सरकारी नौकरियां निकलती रहती हैं। सितंबर के महीने में भी कई भर्तियों के फॉर्म भरे जा रहे हैं। इनमें ग्रुप डी की भर्ती से लेकर, अलग-अलग संस्थानों में अधिकारी लेवल तक के अलग-अलग पद शामिल हैं। इन भर्तियों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को लास्ट डेट से पहले भर्ती के लिए फॉर्म भरना होगा।
देश की सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सुनहरा मौका है। यूपी में सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती निकली है। इस भर्ती के जरिए कुल 1253 पद भरे जाएंगे। 4 सितंबर से इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और इच्छुक उम्मीदवार 6 अक्टूबर तक आवेदन फॉर्म जमा करवा सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार uppsc.up.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-- UP में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती: तैयारी से पढ़ाई तक, सब जानिए
28 राज्यों में बंपर वैकेंसी
बैंकिंग सेक्टर में नौकरी का मौका तलाश रहे युवाओं के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित बैंकों में वैकेंसी निकली हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस के अंतर्गत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए 21 सितंबर तक अप्लाई किया जा सकता है।
मेडिकल ऑफिसर की भर्ती
आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विस ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार आर्मी AFMS MO भर्ती 2025 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट join.afms.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए अभी सिर्फ शॉर्ट नोटिफिकेशन ही जारी किया गया है। डिटेल्ड नोटिफिकेशन आने के बाद इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस भर्ती के लिए इ्च्छुक उम्मीदवार 13 सितंबर 2025 से 3 अक्टूबर 2025 तक अप्लाई कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें-- अग्निवीर बन गए लेकिन 4 साल बाद क्या? जानिए कहां और कैसे मिलेगी नौकरी
इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली भर्ती
कंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में सिक्योरिटी असिस्टेंट और मोटर ट्रांसपोर्ट के 455 पदों पर भर्ती निकली है। खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए 10वीं पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार mha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और अनुभव होना जरूरी है।
RBI में निकली भर्ती
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए भी एक अच्छा मौका है। RBI ने ऑफिसर ग्रेड-बी के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 सितंबर यानी आज से शुरू होंगे। उम्मीदवार RBI की ऑफिशियल वेबसाइट (opportunities.rbi.org.in) पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें-- टीचर बनना है तो 12वीं के बाद करें यह कोर्स, बच जाएगा एक साल का समय
राजस्थान पुलिस में मौका
जो युवा खेलों में रुचि रखते हैं और उनके पास स्पोर्ट्स कोटा है उनके लिए राजस्थान पुलिस में नौकरी करने का सुनहरा मौका है। राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए स्पोर्ट्स कोटा के तहत वैकेंसीज भरी जाएंगी। इस भर्ती के लिए 4 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी लास्ट डेट 1 अक्टूबर है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट ( police.rajasthan.gov.in) पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है।