logo

ट्रेंडिंग:

अपार आईडी से अब फ्लाइट के किराए में मिलेगी छूट, केंद्र सरकार की खास पहल

केंद्र सराकर ने छात्रों के लिए एक खास पहल अपार आईडी की शुरूआत की थी। जिन छात्रों के पास अपार आईडी है उन छात्रों को सरकार हवाई किराए में छूट देने जा रही है।

Apaar id

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Grok

देशभर के छात्रों को केंद्र सरकार एक खास तोहफा देने जा रही है। केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि जिन छात्रों ने वन नेशन-वन स्टूडेंट पहल के तहत ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (APAAR ID) बनाई है, उन छात्रों को मिलने वाले फायदों का दायरा बढ़ा दिया गया है। जिन छात्रों के पास अपार आईडी है अब केंद्र सरकार उन्हें हवाई टिकट में भारी छूट देने जा रही है। छात्र टिकट बुक करते समय अपना अपार आईडी नंबर डालकर यह फायदा ले पाएंगे। 

 

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के तहत अपार आईडी योजना शुरू की है। इसमें स्कूल, उच्च शिक्षा, कौशल विकास के छात्रों को शामिल किया गया है। अपार आईडी छात्रों को जारी किया जाने वाले 12 नंबर का एक कार्ड होता है जो छात्रों की डिजिटल पहचान होता है। सरकार ने बताया कि अब तक 31.56 करोड़ छात्र अपार आईडी बना चुके हैं। सरकार चाहती है कि देश के सभी छात्र अपार आईडी बनवाएं ताकि वन नेशन-वन स्टूडेंट पहल को सफलता मिल सके। शिक्षा मंत्रालय ने कहा की हमारा मकसद छात्रों की यात्रा किफायती और आरामदायक बनाना है।

 

यह भी पढ़ें-- टिकट, लैपटॉप से लेकर कपड़ों तक, स्टूडेंट आईडी पर मिलता है तगड़ा डिस्काउंट

एयर इंडिया से बुक कर सकते हैं टिकट

सरकार के इस फैसले के बाद देश की प्रमुख एयरलाइंस में से एक एयर इंडिया की वेबसाइट पर जाकर छात्र विशेष छूट का लाभ उठा सकते हैं। एयर इंडिया के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जब भी छात्र एयर इंडिया की वेबसाइट पर टिकट बुक करने जाएंगे तो उन्हें विकल्प में छात्र सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद उन्हें 12 नंबर की अपार आईडी डालनी होगी। अपार आईडी वेरिफाई होने के बाद छात्रों को टिकट पर डिस्काउंट मिल जाएगा। अन्य एयरलाइंस भी इस पहल के तहत छूट ले सकते हैं। 

अपार आईडी के अन्य फायदे

  • अपार आईडी से रेल किराए में भी छूट मिल सकती है।
  • केंद्र, राज्य और अन्य संस्थाओं के तहत काम करने वाली लाइब्रेरी में भी छात्रों को फ्री एंट्री मिल सकती है। 
  • ऐतिहासिक जगहों पर टिकट में छूट, संग्राहलयों में भी फ्री या किराए में छूट के साथ एंट्री। 
  • हवाई किराए में छूट
  • अपार आईडी से फर्जी एजुकेशन डॉक्यूमेंट जैसे मामलों पर नकेल कसेगी।
  • एडमिशन के समय छात्रों का वेरीफिकेशन आसान हो गया है।
  • स्कॉलरशिप पाने के लिए क्रेडिट अकमुलेशन, क्रेडिट रिडेम्प्टन, क्रेडिट ट्रांसफर इंटर्नशिप, सर्टिफिकेशन, नौकरी के लिए आवेदन में भी आसानी हो गई है।

शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि इस योजना का उद्देश्य छात्रों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देना है ताकि वह आसानी से यात्रा कर सकें। सरकार और एयरलाइंस कंपनियों के बीच इस मामले में अंतिम दौर की बातचीत जारी है। 

 

यह भी पढ़ें-- सेना में अधिकारी बनना है? जानिए 12वीं से ग्रेजुएशन पास की भर्तियां

कैसे बनेगी अपार आईडी

अपार आईडी कार्ड बनाने के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, यह कार्ड आपके स्कूल से भी बनेगा। स्कूल अपार के पोर्टल https://apaar.education.gov.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करेगा।इसके लिए स्टूडेंट के पास आधार कार्ड होना जरूरी है। अगर बच्चा नाबालिग है, तो माता-पिता को कंसेंट फॉर्म भरना होगा।  कंसेंट फॉर्म ऐसे भरने के लिए सबसे पहले APAAR की वेबसाइट https://apaar.education.gov.in/ पर जाएं।

  • होम पेज पर ‘Resources’ पर क्लिक करें.
  • अब यहां ‘APAAR Parental Consent Form (English) डाउनलोड करें.
  • फॉर्म में मांगी गई जानकारियां भरकर स्कूल में जमा कर दें। 
  • स्कूल से आपको आपका अपार आईडी नंबर मिल जाएगा।
Related Topic:#Education News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap