देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित की गई CUET UG 2025 परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार 4 जुलाई को घोषित होगा। CUET UG 2025 के रिजल्ट का इंतजार NTA 13 लाख से ज्यादा कर रहे हैं। CUET UG 2025 परीक्षा का आयोजन देशभर में 13 मई से 4 जून के बीच CBT मोड में किया गया था। आज रिजल्ट के बाद छात्र कॉलेज एडमिशन के लिए आगे की प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे।
NTA ने 1 जुलाई को फाइनल आंसर-की जारी की थी। प्रोविजनल आंसर-की पर मिली आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की से 27 प्रश्न हटा दिए गए है। इन प्रश्नों के लिए एग्जाम में शामिल सभी स्टूडेंट्स को 5 नंबर दिए जाएंगे और आज सभी छात्रों के स्कोरकार्ड में यह नंबर जुड़ जाएंगे। अगर छात्र ने प्रश्न हल करने का प्रयास किया हो या नहीं उसे नंबर मिलेंगे। रिजस्ट मिलने के बाद सभी छात्र देशभर के कॉलेज और विश्वविद्यालयों में एडमिशन ले सकेंगे।
यह भी पढ़े-- QS रैंकिंग: भारत की स्थिति सुधरी, IIT दिल्ली देश में नंबर 1
कैसे देखें रिजल्ट?
हर साल की तरह इस साल भी CUET-UG 2025 का रिजल्ट NTA की वेबसाइट (cuet.nta.nic.in) पर जारी किया जाएगा। स्कोरकार्ड भी NTA की वेबसाइट से ही डाउनलोड होगा। छात्र लॉग इन डिटेल भरकर रिजल्ट देख सकते हैं।
- सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं
- CUET UG 2025 Result के लिंक पर क्लिक करें
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरें
- डिटेल्स सबमिट करें
- स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, PDF डाउनलोड कर लें
रिजल्ट में नहीं होगा बदलाव
NTA ने रिजस्ट जारी करने से पहले ही कह दिया है कि उनकी तरफ से रिजल्ट में कोई भी गलती नहीं है और छात्रों को आज जो रिजल्ट मिलेगा वही अंतिम माना जाएगा। रिजल्ट की री-चेकिंग या पुनर्मूल्यांकन की कोई सुविधा नहीं दी जाएगी। इस विषय में NTA किसी भी तरह की अपील स्वीकार नहीं करेगा।
यह भी पढ़ें-- आ गई SSC CHSL की भर्ती, 12वीं पास के लिए है शानदार मौका
रिजल्ट के बाद क्या करें?
CUET UG 2025 कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए एक प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा को पास करने वाले सभी छात्रों को अपनी पसंद के कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अप्लाई करना होगा। CUET UG 2025 का स्कोर दिल्ली यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों में एडमिशन के लिए इस्तेमाल होगा। एडमिशन के लिए छात्रों को अपनी पसंद के कॉलेज के दिशा-निर्देशों के अनुसार एडमिशन प्रक्रिया में हिस्सा लेना होगा। एडमिशन प्रक्रिया काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट के जरिए होगी, जिसमें जरूरी दस्तावेज जैसे CUET स्कोरकार्ड, मार्कशीट और आईडी प्रूफ अपलोड करने होंगे।