इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के मेन एग्जाम 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जो कैंडिडेट IBPS PO प्रीलिमिनरी परीक्षा में पास हुए हैं, वे अब अपने हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं। हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा।
IBPS PO मेन परीक्षा 12 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। कैंडिडेट इस दिन तक हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट को सलाह दी जाती है कि वे हॉल टिकट की प्रिंटेड कॉपी और एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस) एग्जाम सेंटर पर जरूर ले जाएं। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें-- दिल्ली पुलिस में 7565 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
IBPS PO मेन 2025 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
- आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं।
- IBPS PO Main Admit Card 2025 का लिंक क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्मतिथि/पासवर्ड दर्ज करें।
- डिटेल सबमिट करके एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
यह भी पढ़ें-- RRB NTPC ग्रेजुएट लेवल CBT-1 का रिजल्ट जारी, जानिए अब क्या करना होगा
IBPS PO मेन परीक्षा पैटर्न
- IBPS PO मेन परीक्षा में Objective और Descriptive दोनों सेक्शन होंगे।
- Objective टेस्ट: कुल 200 नंबर का होगा और इसमें रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड, डेटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन, जनरल इकोनॉमी, बैंकिंग अवेयरनेस और इंग्लिश लैंग्वेज जैसे सब्जेक्ट शामिल हैं।
- Descriptive टेस्ट: इंग्लिश लैंग्वेज में एस्से और लेटर राइटिंग, यह कुल 25 नंबर का होगा।
- परीक्षा की कुल अवधि 3 घंटे 30 मिनट होती है।
- जो कैंडिडेट IBPS मेन परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। यह इंटरव्यू अलग-अलग पब्लिक सेक्टर बैंकों के जरिए आयोजित किया जाएगा और इसे IBPS कोआर्डिनेट करेगा। लॉस्ट मेरिट लिस्ट मेन परीक्षा और इंटरव्यू के नंबर के आधार पर तैयार की जाएगी। लॉस्ट मेरिट लिस्ट तैयार करने में मेन एग्जाम और इंटरव्यू का वेटेज 80:20 रखा जाएगा।
- IBPS PO भर्ती 2025 के तहत देशभर के अलग-अलग पब्लिक सेक्टर बैंकों में 5,208 प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती की जा रही है।