सोशल मीडिया और डिजिटल कंटेट के इस दौर में करियर के नए विकल्प भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इंटरनेट पर वीडियो या ग्राफिक्स फॉर्मेट में जो कंटेट आप हर रोज देखते हैं उस कंटेट को बनाने के लिए ग्राफिक डिजाइनर और वीडियो एडिटर की जरूरत पड़ती है। ग्राफिक डिजाइनिंग और वीडियो एडिटिंग में करियर बनाना क्रिएटिव और डिमांडिंग है।इस फील्ड में AI टूल्स का प्रभाव है लेकिन ह्यूमन क्रिएटिविटी की डिमांड भी बढ़ रही है। जो भी AI टूल्स का इस्तेमाल करके, इस फील्ड में स्किल्स डेवलप करके, पोर्टफोलियो बनाकर और फ्रीलांसिंग या जॉब्स के जरिए शुरूआत कर सकते हैं।
अगर आप भी ग्राफिक डिजाइनर या वीडिया एडिटर बनना चाहते हैं तो आप घर बैठे यूट्यूब पर ट्यूटोरियल देखकर भी इन स्किल्स को सीख सकते हैं। अगर आपने ग्राफिक डिजाइनिंग और वीडियो एडिटिंग के बेसिक सीख लिए हैं तो आप अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। शुरुआत में आप 3-6 महीने में बेसिक स्किल्स सीखकर इंटर्नशिप या छोटे प्रोजेक्ट्स में काम कर सकते हैं। आपको इंडस्ट्री की मांग के हिसाब से स्किल्स सीखनी होंगी। एडोब क्रिएटिव क्लाउड के फोटोशॉप, प्रीमियर प्रो, आफ्टर इफेक्ट्स मौजूदा समय में इंडस्ट्री की डिमांड हैं। इसके अलावा फ्री टूल्स जैसे Canva, DaVinci Resolve या CapCut भी इस फील्ड में मददगार है।
यह भी पढ़ें-- LIC AAO परीक्षा में कितनी जाएगी कटऑफ? जानिए अब क्या करना होगा
जरूरी स्किल्स
- ग्राफिक डिजाइनिंग: कलर थ्योरी, टाइपोग्राफी, फोटोशॉप, प्रीमियर प्रो, आफ्टर इफेक्ट्स।
- वीडियो एडिटिंग: कटिंग, ट्रांजिशन्स, कलर ग्रेडिंग, Adobe Premiere Pro, After Effects, DaVinci Resolve।
इन स्किल्स के अलावा आपको इंडस्ट्री में कम्युनिकेशन टाइम मैनेजमेंट क्रिएटिव प्रॉब्लम- सॉल्विंग जैसी स्किल्स की भी जरूरत होती है। इन सभी स्किल्स पर आपको काम करना होगा क्योंकि इन्हीं के जरिए आप इंडस्ट्री में आप अपनी पहचान बना सकते हैं।
कहां से सीखें यह स्किल्स?
अगर आप ग्राफिक डिजाइनिंग और वीडियो एडिटिंग सीखना चाहते हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं। इसके लिए कई संस्थानों में कोर्स भी करवाए जाते हैं और आप यूट्यूब पर मौजूद ट्यूटोरियल देखकर घर बैठे भी यह सीख सकते हैं। इसके अलावा Coursera, Udemy पर भी कोर्स करवाए जाते हैं। अगर आप पारंपरिक तरीके से कॉलेज जाकर यह स्किल्स सीखना चाहते हैं तो आप किसी मीडिया कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। देश में कई मीडिया संस्थान ऐसे हैं जहां पर इस तरह की स्किल्स को करिकुलम में शामिल किया जाता है।
यह भी पढ़ें -- MBA में एडमिशन के लिए कैसे करें CAT एग्जाम की तैयारी, जानिए हर एक बात
इसके अलावा आप नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन , इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट एंड डिजाइन, जैसे संस्थानों से भी यह स्किल्स सिखाई जाती है। फिल्म एडिटिंग सीखने के लिए आप भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII), पुणे और सत्यजीत रे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान, कोलकाता हैं। अगर आप इन स्किल्स को सीख रहे हैं तो आपको बेहतरीन कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत भी पड़ेगी। आपके पाल i5+ प्रोसेसर, 16GB RAM, ग्राफिक्स कार्ड होना जरूरी है।
कैसे बनाएं करियर?
इस फील्ड में अगर आपको करियर बनाना है तो आपकी स्किल्स ही आपको काम दिलाएंगी। शुरुआत के 6 महीने आप प्रैक्टिस करें और अपना पोर्टफोलियो बनाएं। पोर्टफोलियो में आप अपनी 4-5 वीडियो या डिजाइन की हुई फोटो लगा सकते हैं। इसके बाद आप किसी कंपनी को या किसी क्रिएटर को इंटर्नशिप, फ्रीलांसिंग या किसी छोटे प्रोजेक्ट के लिए संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए आपक नेटवर्क मजबूत होना चाहिए और नेटवर्किंग के लिए आप LinkedIn की मदद ले सकते हैं।
साथ ही पहले से काम कर रहे लोगों से भी संपर्क कर सकते हैं। आप अलग-अलग नौकरियों या फिर प्रोजेक्ट्स के लिए अप्लाई कर सकते है। अपने शुरुआती समय में आपको कोई प्रोजेक्ट खोजने में मुश्किल हो सकती है लेकिन आप कॉल्ड ईमेल के जरिए लोगों से संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-- CBSE सिंग्ल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप रजिसट्रेशन शुरू, जानिए जरूरी बातें
कितनी मिलेगी सैलरी?
इस फील्ड में आपको कितना पैसा मिल सकता है यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपका काम कितना अच्छा है और आपकी नेटवर्किंग कितनी अच्छी है। एड एजेंसीज, OTT, डिजिटल मार्केटिंग, फ्रीलांसिंग के जरिए आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। शुरुआत में आपको 2 से 4 लाख रुपये सालाना कमाने का मौका मिल सकता है लेकिन आपकी स्किल्स, पोर्टफओलियो और नेटवर्क के जरिए आप सालाना 12 से 15 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।