सीबीएसई सिंग्ल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। 10वीं क्लास में 70 प्रतिशत से ज्यादा स्कोर करने वाली छात्राओं को यह स्कॉलरशिप मिलेगी।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) ने सिंगल गर्ल चाइल्ड मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम 2025 के लिए अप्लीकेशन फॉर्म मांगे हैं। यह स्कॉलरशिप उन छात्राओं को मिलती है जो अपने माता-पिता की इकलौती बेटी यानी सिंगल गर्ल चाइल्ड हैं। इस स्कॉलरशिप के लिए वह छात्राएं अप्लाई कर सकती हैं, जिन्होंने सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत या इससे ज्यादा स्कोर किया है। यह स्कॉलरशिप उन्हीं छात्राओं को मिलेगी जो 11वीं की पढ़ाई भी सीबीएसई से संबंधित स्कूल से ही कर रही हैं।
इस स्कॉलरशिप के लिए जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार,एलिजिबिलिटी शर्तों को पूरा करने वाली छात्राएं निर्धारित समय सीमा के भीतर सीबीएसई के स्तॉलरशिप पोर्टल पर जाकर फॉर्म भर सकती हैं। लास्ट डेट के बाद स्कूलों को ऑनलाइन अप्लीकेशन वेरिफाई करना होगा। बोर्ड ने साफ कहा है कि अगर अप्लीकेशन को संबंधित स्कूल वेरिफाई नहीं करता है तो उसे अस्वीकार कर दिया जाएगा। इस स्कॉलरशिप के लिए आप https://www.cbse.gov.in/cbsenew/scholar.html पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसकी लास्ट डेट 23 अक्टूबर है।