logo

ट्रेंडिंग:

CBSE सिंग्ल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप रजिसट्रेशन शुरू, जानिए जरूरी बातें

सीबीएसई सिंग्ल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। 10वीं क्लास में 70 प्रतिशत से ज्यादा स्कोर करने वाली छात्राओं को यह स्कॉलरशिप मिलेगी।

Scholarship

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Freepik

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) ने सिंगल गर्ल चाइल्ड मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम 2025 के लिए अप्लीकेशन फॉर्म मांगे हैं। यह स्कॉलरशिप उन छात्राओं को मिलती है जो अपने माता-पिता की इकलौती बेटी यानी सिंगल गर्ल चाइल्ड हैं। इस स्कॉलरशिप के लिए वह छात्राएं अप्लाई कर सकती हैं, जिन्होंने सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत या इससे ज्यादा स्कोर किया है। यह स्कॉलरशिप उन्हीं छात्राओं को मिलेगी जो 11वीं की पढ़ाई भी सीबीएसई से संबंधित स्कूल से ही कर रही हैं। 

 

इस स्कॉलरशिप के लिए जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार,एलिजिबिलिटी शर्तों को पूरा करने वाली छात्राएं निर्धारित समय सीमा के भीतर सीबीएसई के स्तॉलरशिप पोर्टल पर जाकर फॉर्म भर सकती हैं। लास्ट डेट के बाद स्कूलों को ऑनलाइन अप्लीकेशन वेरिफाई करना होगा। बोर्ड ने साफ कहा है कि अगर अप्लीकेशन को संबंधित स्कूल वेरिफाई नहीं करता है तो उसे अस्वीकार कर दिया जाएगा। इस स्कॉलरशिप के लिए आप https://www.cbse.gov.in/cbsenew/scholar.html पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसकी लास्ट डेट 23 अक्टूबर है।

 

यह भी पढ़ें-- 10वीं पास बिना परीक्षा दिए रेलवे में पा सकते हैं नौकरी, जानिए तरीका

कैसे करें अप्लाई?

  • आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/cbsenew/scholar.html पर जाएं 
  • सिंग्ल गर्ल चाइल़् स्कॉलरशिप पर क्लिक करें
  • Fresh Application/Renew Application लिंक पर क्लिक करें
  • SGC-X - Fresh Application पर क्लिक करें
  • 10वीं का रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें
  • इसके बाद अपनी जरूरी जानकारी पोर्टल पर अपलोड करें 
  • फाइनल सब्मिट कर दें
आवेदन फॉर्म

 

कौन कर सकता है अप्लाई?

  • सिंग्ल गर्ल चाइल्ड यानी अपने माता-पिता की इकलौती संतान 
  • जुड़वां बहनें भी अप्लाई कर सकती हैं
  • 10वीं सीबीएसई बोर्ड से की हो और 70 प्रतिशत या इससे ज्यादा स्कोर किया हो
  • 11वीं की पढ़ाई सीबीएसई से संबंधित स्कूल से ही कर रही हो
  • ट्यूशन फीस 3000 रुपये से ज्यादा ना हो
  • भारत की नागरिक हो
  • माता-पिता की सालाना आय 8 लाख से कम होनी चाहिए

यह भी पढ़ें-QS रैंकिंग: भारत की स्थिति सुधरी, IIT दिल्ली देश में नंबर 1

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • नागरिकता प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का इनकम सर्टिफिकेट 
  • स्कूल के प्रिंसिपल से लेटर
  • 10वीं की मार्कशीट
  • सिंग्ल गर्ल चाइल्ज सर्टिफिकेट 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap