• NEW DELHI 05 Oct 2025, (अपडेटेड 05 Oct 2025, 12:36 PM IST)
देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन के लिए हर साल CAT की परीक्षा होती है। इस साल 30 नवंबर को यह परीक्षा होगी और छात्रों के पास तैयारी के लिए अब बहुत कम समय बचा है।
सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Freepik
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) और देश के 1,000 से ज्यादा MBA कॉलेजों में एडमिशनन लेने के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) देना होता है। यह नेशनल लेवल पर होने वाली परीक्षा है और इस परीक्षा के जरिए देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन होती है। इस साल CAT परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अभी उम्मीदवारों को अप्लीकेशन फॉर्म में हुई गलती को सुधारने का मौका दिया गया है। 4 अक्टूबर 2025 से CAT का एप्लिकेशन करेक्शन विंडो खोल दिया गया है। अगर आपने फॉर्म में कोई गलती कि है तो आप 7 अक्टूबर तक अपना फॉर्म सही कर सकते हैं।
हर साल, CAT परीक्षा नवंबर के आखिरी रविवार को आयोजित की जाती है। इस साल, 30 नवंबर को CAT परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए तैयारी करने के लिए अब उम्मीदवारों के पास दो महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में इस परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को बचे हुए समय के लिए प्लान बनाकर सही से तैयारी करनी होगी ताकि उनका ड्रीम कॉलेज में एडमिशन हो पाए।
CAT 2025 की परीक्षा कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट के रूप में तीन शिफ्ट में होगी। इस परीक्षा में तीन सेक्शन हैं और हर एक सेक्शन के लिए कुल 40 मिटन का समय आपको मिलेगा। इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे और इन्हें हल करने के लिए कुल 2 घंटे मिलेंगे।
वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशनः 34
डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंगः32
क्वांटिटेटिव एबिलिटीः 34
इन सेक्शन्स को इसी ऑर्डर में हल करना होगा। हर एक प्रश्न के लिए तीन नंबर होंगे।मार्किंग स्कीम के हिसाब से सही उत्तर के लिए तीन नंबर मिलेंगे और एक गलत जवाब के लिए एक नंबर काट लिया जाएगा।
वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन सिलेबस
फिल इन द ब्लैंक्स, पैरा जम्बल्स, वर्बल लॉजिक, वर्बल रीजनिंग, सब्जेक्ट-वर्ब एग्रीमेंट, पैरा कॉम्प्लिशन एंड इन्फरेंस, वाक्यों को पूरा करना, अंग्रेजी में इस्तेमाल विदेशी शब्द, एक ही शब्द के अलग-अलग इस्तेमाल, सिलॉजिज्म्स, विपरीत और समानार्थी शब्द जैसे टॉपिक से सवाल पूछे जाएंगे। इसके साथ ही ग्रामर, रीड़िग कॉम्प्रिहेंशन, इडियम्स, जमल्ड पैराग्राफ्स, संटेस करेक्शन, वन वर्ड सब्टिट्यूशन, पार्ट्स ऑफ स्पीच, टाइप्स ऑफ क्लॉजेल से भी सवाल पूछे जाएंगे। इस सेक्शन से 34 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसलिए इस सेक्शन की अच्छे से तैयारी करना बहुत जरूरी है।
इस सेक्शन से क्लॉक्स एंड कैलेंडर्स, सिलॉजिज्म, ब्लड रिलेशन्स, स्टेटमेंट्स, वेन डायग्राम, सीरीज, डेटाअरेंजमेंट, प्रोपोजिशन्स, डेटा स्ट्रक्चर, डायरेक्शनएंडसेंस, ब्लडरिलेशन, डेटाइनेक्वालिटी, पाईचार्ट्स, कोडिंग-डिकोडिंग, बाइनरीलॉजिक, सीटिंगअरेंजमेंट्स, असम्पशन्स, डेटासुफिशिएंसी, बार्सएंडलाइनग्राफ्स, पजल्स, सेटएंडकासेट्सजैसेटॉपिक्ससेसवालपूछेजाएंगे। इससेक्शनसे 40 मिनटमेंसवालहलकरनेहोंगे, जिसमेंलॉजिकलरीजनिंगऔरडेटाइंटरप्रिटेशन जैसे ज्यादा समय लेने वाले टॉपिक भी शामिल हैं। इसलिएनंबरोंकेसाथअच्छीपकड़ और टाइम मैनेजमेंट इस सेक्शन में स्कोर करने में मदद कर सकता है।
क्वांटिटेटिव एबिलिटी
इस सेक्शन से रेश्यो एंड प्रोपोर्शन, ज्योमेट्री, ट्रिगोनोमेट्री, वर्क एंड टाइम, मेंसुरेशन, इन-इक्वेशन्स क्वॉड्रेटिक एंड लीनियर इक्वेशन्स, परसेंटेजेस, टाइम-स्पीड-डिस्टेंस, सरड्स एंड इंडिसेस, नंबर सिस्टम, स्क्वायर रूट एंड क्यूब रूट, एलजेब्रा, प्रोबेबिलिटी, अरिथमेटिक प्रोग्रेशन, पार्टनरशिप (अकाउंट्स), सिम्पल इंटरेस्ट एंड कंपाउंड इंटरेस्ट, ज्योमेट्रिक प्रोग्रेशन, प्रॉफिट एंड लॉस, डिस्काउंट, मीन, मीडियन, मोड जैसे टॉपिक्स से सवाल पूछे जाएंगे। यह सेक्शन 10वीं कक्षा के स्तर का होगा और 40 मिनट में हल करना होगा।