देशभर में बैंकिग सेक्टर में नौकरी के लिए निकली IBPS Clerk भर्ती 2025 की प्रिलिम्स परीक्षा कल 4 अक्टूबर 2025 को आयोजित की गई। इस परीक्षा को 4 शिफ्ट में करवाया गया औप चारों शिफ्ट में बिना किसी गड़बड़ी के यह परीक्षा करवा ली गई। आज दूसरे दिन भी यह परीक्षा होने वाली है। कल जो छात्र परीक्षा देकर आए उन्होंने बताया कि ज्यादातर पार्ट्स में आसान से मध्यम लेवल के प्रश्न पूछे गए थे। वहीं छात्रों को अब प्रिलिम्स के बाद मेन्स के लिए रिजल्ट और कटऑफ का इंतजार है।
इस भर्ती के जरिए देश के 11 प्रमुख बैंकों में कस्टमर सर्विस एसोसिएट के कुल 10,696 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती के लिए मेन्स परीक्षा का आयोजन 29 नवंबर 2025 को होगा। इस परीक्षा में उन्हीं उम्मीदवारों को बैठने का मौका मिलेगा, जो प्रिलिम्स में सफल हो पाएंगे। प्रिलिम्स के रिजल्ट के साथ ही मेन्स के लिए कटऑफ भी जारी कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें-- SSC ने नियमों में किया बदलाव, अब उम्मीदवार देख सकेंगे क्वेश्चन पेपर
पहली शिफ्ट में आसान पेपर?
IBPS Clerk प्रीलिम्स में तीन सेक्शन शामिल थे , जिसमें रीजनिंग एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी और इंग्लिश लैंग्वेज थे। तीनों सेक्शनों में कुल 100 प्रश्न थे जिन्हें 60 मिनट में हल करना था। पहले शिफ्ट की परीक्षा ने अभ्यर्थियों को उम्मीद से ज्यादा राहत दी, किसी भी सेक्शन में ज्यादा मु्श्किल सवाल नहीं पूछे गए थे। देशभर के अलग-अलग सेंटरों में आयोजित परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों और एक्सपर्ट्स का कहना है कि पहली शिफ्ट में परीक्षा आसान थी। वहीं कुछ जानकारों का कहना है कि परीक्षा आसान से मध्यम स्तर की थी। छात्रों का कहना है कि अगर टाइम मैनेजमेंट सही से किया है तो इस शिफ्ट वाले अभ्यर्थी अच्छा स्कोर कर पाएंगे। छात्रों का कहना है कि न्यूमेरिकल एबिलिटि वाला सेक्शन में ज्यादा टाइम लगा। वहीं इंग्लिश का पेपर पिछले साल की तुलना में आसान था।
दूसरी शिफ्ट में रीजनिंग ने किया परेशान
कल दूसरी शिफ्ट में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने कहा कि पेपर आसान से मध्यम स्तर का था। हालांकि, कुछ अभ्यर्थियों का कहना है कि रीजनिंग एबिलिटी के सेक्शन ने कई छात्रों को परेशान किया। इसमें पजल्स और सीटिंग अरेंजमेंट से जुड़े सवाल छात्रों को कठिन लगे। इंग्लिश लैंग्वेज का सेक्शन भी आसान रहा। ओवरऑल यह शिफ्ट छात्रों के लिए स्कोरिंग साबित हो सकती है लेकिन रीजनिंग सेक्शन में लगे समय के कारण कुछ छात्रों को परेशानी हो सकती है।
ओवरऑल आसान पेपर
इस परीक्षा के बाद छात्रों ने बताया कि ओवरऑल पेपर आसान था। कुछ शिफ्ट में रीजनिंग और इंग्लिश सेक्शन में छात्रों को कठिनाई आई लेकिन हर शिफ्ट में छात्र अच्छा स्कोर कर लेंगे। हालांकि, कुछ छात्रों को टाइम मैनेजमेंट में दिक्कत का सामना करना पड़ा। इस परीक्षा में 60 मिनट में 100 प्रश्नों को हल करना था। ऐसे में कुछ छात्रों को समय से पेपर पूरा करने में दिक्कत आई।
यह भी पढ़ें-- LIC AAO परीक्षा में कितनी जाएगी कटऑफ? जानिए अब क्या करना होगा
रिजल्ट और मेन्स
इस भर्ती के लिए प्रिलिम्स परीक्षा का आयोजन 4,5 और 11 अक्टूबर को किया जाएगा। आज दूसरे दिन की परीक्षा होगी और इसके बाद 11 अक्टूबर को बचे हुए अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। इसके बाद प्रिलिम्स का रिजल्ट आएगा। प्रिलिम्स का रिजल्ट और कटऑफ कब जारी किए जाएंगे इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। जानकारों का मानना है कि अक्टूबर महीने के आखिर तक प्रिलिम्स का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। इस भर्ती के लिए मेन्स की परीक्षा का आयोजन 25 नवंबर 2025 को किया जाएगा।
इन बैंकों में मिलेगी नौकरी
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- केनरा बैंक
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- यूको बैंक
- बैंक ऑफ इंडिया
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- पंजाब नेशनल बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- इंडियन बैंक
- पंजाब एंड सिंध बैंक
नौकरी लगते ही क्लर्क को शुरुआत में हर महीने 24,050 रुपये बेसिक सैलरी मिलती है। हालांकि भत्ते मिलाकर इन-हैंड सैलरी 35,000 रुपये से 40,000 रुपये हर महीने मिल सकती है।सैलरी कितनी मिलेगी यह शहर और बैंक के नियमों पर भी निर्भर करता है।