logo

ट्रेंडिंग:

अग्निवीर भर्ती का रिजल्ट आने के बाद क्या-क्या होगा? सब जान लीजिए

इंडियन आर्मी अग्निवीर कॉमन एंट्रेस एग्जाम का रिजल्ट जल्द ही जारी कर सकती है। रिजल्ट आने के बाद ही सेलेक्शन प्रोसेस का दूसरा चरण शुरू होगा।

 Indian Army

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit:

इंडियन आर्मी की और से आयोजित अग्निवीर कॉमन एंट्रेस एग्जाम (CEE) परीक्षा का रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है। यह परीक्षा 30 जून से 15 जुलाई के बीच आयोजित करवाई गई थी और अब कुछ ही दिनों में रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो सकता है। इंडियन आर्मी इस हफ्ते अग्निवीर कॉमन एंट्रेस एग्जाम (CEE) परीक्षा का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी कर सकती है। इसी वेबसाइट पर रिजल्ट से जुड़ी सारी जानकारी शेयर की जाएगी।

 

इंटरनेट पर इस रिजल्ट को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं लेकिन आपको बता दें कि इंडियन आर्मी की तरफ से इस रिजल्ट के संबंध में कोई भी आधिकारिक तारीख और समय जारी नहीं किया गया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अग्निवीर कॉमन एंट्रेस एग्जाम (CEE) रिजल्ट 24 जुलाई से 30 जुलाई के बीच जारी किया जा सकता है। 

 

यह भी पढ़े -- नासा में वैज्ञानिक कैसे बनते हैं? 12वीं के बाद करें यह कोर्स

कैसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट?

जिन भी उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है वे इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चैक कर सकेंगे।

  • joinindianarmy.nic.in पर जाएं
  • अग्निवीर रिजल्ट 2025 पर क्लिक करें
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें
  • रिजल्ट की पीडीएफ डाउनलोड करें
  • पीडीएफ में अपना नाम खोजें
  • रिजल्ट का प्रिंटआउट आगे की प्रक्रिया के लिए अपने पास रख लें

नोट- इस वेबसाइट पर रिजल्ट तभी दिखेगा, जब आर्मी की तरफ से जारी कर दिया जाएगा।

 

इंडियन आर्मी ने एक नोटिफिकेशन जारी करके कहा है, 'जितनी वैकेंसी हैं उतने उम्मीदवारों का कट-ऑफ मार्क्स के आधार पर चयन किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उनके रोल नंबर इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।'

आगे की प्रक्रिया क्या होगी?

इस भर्ती में मुख्य रूप से 2 चरण ही हैं जिनमें से पहला चरण पूरा हो गया है। लिखित परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के दूसरे चरण में हिस्सा लेना होगा। दूसरे चरण में रैली और स्क्रीनिंग शामिल है।

  • फिजिकल हेल्थ और स्क्रीनिंग  
  • रैली और स्क्रीनिंग (PFT) - 1.6 किमी दौड़, पुश-अप्स, सिट-अप्स, पुल-अप्स
  • फिजिकल मेजरमेंट (मापना)- हाइट, छाती और वजन की जांच
  • मेडिकल टेस्ट- सेना के डॉक्टर शरीर की जांच करेंगे 
  • दस्तावेज जांच- उम्मीदवारों के सारे जरूरी दस्तावेजों की जांच की जाएगी
  • फाइनल लिस्ट

यह भी पढ़ें-- DU के कोर्सेज, जिनमें आसानी से मिलता है एडमिशन, कटऑफ भी रहता है कम

जरूरी दस्तावेज 

  • 10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट
  • डिप्लोमा या डिग्री सर्टिफिकेट
  • पहचान पत्र जैसे-आधार, पैन कार्ड
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर जरूरी हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (अगर जरूरी हो)

दूसरे चरण में हिस्सा लेने के लिए जिन उम्मीदवारों का पहले चरण के बाद चयन होगा उन्हें रैली की तारीख से कम से कम 5 दिन पहले रोल नंबर जारी कर दिया जाएगा। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap